Advertisement

फिफ्टी पर फिफ्टी लगा रहे राहुल ने दिलाई विश्वनाथ-सरदेसाई की याद

राहुल ने सीरीज में लगातार चौथा अर्धशतक जमाया.

लोकेश राहुल लोकेश राहुल
विश्व मोहन मिश्र
  • ध्रर्मशाला,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

धर्मशाला टेस्ट में भारत की पहली पारी में लोकेश राहुल ने अर्धशतक (60 रन) जमाया. उन्होंने मौजूदा सीरीज में लगातार चौथा अर्धशतक लगाया. जबकि सीरीज में राहुल की यह पांचवीं फिफ्टी रही. यानी राहुल ने इस सरीज में अबतक बिना शतक के पांच अर्धशतक लगा कर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई और गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिला दी. 24 वर्षीय कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64, 10, 90, 51, 67, 60 रनों की पारी खेली है.

Advertisement

सीरीज में बगैर शतक 5 फिफ्टी वाले भारतीय बल्लेबाज

1.दिलीप सरदेसाई विरुद्ध इंग्लैंड, 1963-64

2. गुंडप्पा विश्वनाथ विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 1977-78

3. लोकेश राहुल विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2016-17

-प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर किसी सीरीज में बगैर शतक 5 फिफ्टी लगाने वाले लोकेश राहुल पहले भारतीय बन गए हैं.

-ओपनर के तौर पर सीरीज में बिना शतक के सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 सीरीज में 7 अर्धशतक लगाए थे.

सीजन में सर्वाधिक रन बनाने में पुजारा दूसरे नंबर पर
धर्मशाला टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अबतक इस सीजन में 1316 रन बनाए हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 1483 रन दर्ज हैं.

Advertisement

देखिए ये लिस्ट

1.रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 23 पारी, 1483 रन, 2005-06

2. चेतेश्वर पुजारा (भारत) 22 पारी, 1316 रन, 2016-17

3. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) 23 पारी 1287 रन, 2005-06

4, गौतम गंभीर (भारत) 16 पारी 1269 रन, 2008-09

 राहुल के स्ट्रेट ड्राइव पर देखिए कमेंटेटर्स ने क्या कहा-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement