Advertisement

चंपारण की रैली में बोले राहुल गांधी- केंद्र में गरीबों की नहीं, सूट-बूट की सरकार

कांग्रेस पार्टी ने बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी चंपारण की धरती से वाेटरों को लुभाने की कोश‍िश कर रहे हैं. राहुल बेतिया में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
aajtak.in
  • बेतिया,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर 'सूट-बूट' के बहाने हमला किया है. राहुल ने बिहार में एक रैली में कहा कि केंद्र में गरीबों की नहीं, बल्क‍ि 'सूट-बूट' की सरकार है.

राहुल गांधी ने बेतिया में चुनावी रैली में कहा, 'मोदीजी पहले चाय बेचते थे. उनकी स्थ‍िति सुधरी, तब वे कुर्ता-पायजामा पहनने लगे. PM बनने के बाद वे अब सूट-बूट पहनने लगे हैं. अब उनके पास गरीबों और मजदूरों से बात करने का वक्त नहीं है.'

Advertisement

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमले तेज करते कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का खुला खेल होता रहा. उन्होंने कहा कि एमपी में एडमिशन और नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए. राजस्थान में वसुंधरा राजे के परिवार और ललित मोदी के बीच लेन-देन चलता रहा.

राहुल ने कहा, 'मोदीजी कहते थे कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा. पर अब उनके दावे और वादे झूठे साबित हो रहे हैं.'

 

इस तरह, कांग्रेस पार्टी ने बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चंपारण की धरती से वाेटरों को लुभाने की कोश‍िश की.

लालू के बेटे रैली में शामिल
इस रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी शामिल रहे. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के इस रैली से दूरी बनाने को लेकर महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


एनडीए के सामने महागठबंधन
12 अक्टूबर से शुरू हो रहे पांच चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के खिलाफ महागठबंधन कमर कस रहा है. महागठबंधन में आरजेडी और जेडीयू 100-100, जबकि कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 3 सीटें एनसीपी के लिए छोड़ी गईं थीं.

एनसीपी तीसरे मोर्चे के साथ
लेकिन कम सीट मिलने से नाराज एनसीपी मुलायम सिंह यादव के साथ जाने की तैयारी में है. इस महागठबंधन में समाजवादी पार्टी को भी लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कम सीट मिलने से नाराज सपा ने तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने के ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement