Advertisement

कांग्रेस ने जारी किया राहुल का बर्लिन वाला भाषण, कहा- BJP-RSS देश को बांट रहे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं और अपनी यात्रा के पहले चरण में जर्मनी में शुरुआती दिन नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था.

विदेशी दौरे के दौरान राहुल गांधी विदेशी दौरे के दौरान राहुल गांधी
मोहित ग्रोवर/सुप्रिया भारद्वाज
  • बर्लिन/नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी यूरोप यात्रा पर हैं. गुुुरुवार रात बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नौकरी की नहीं है, किसान सुसाइड कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हर किसी का विकास हो. उन्होंने कहा कि आपने कभी नहीं सुना होगा कि भारतीय हिंसा की बात करते हैं. आज पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, ये सरकार आपकी ही है.

Advertisement

आपको बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी का जर्मनी के बर्लिन में संबोधन था. लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण राहुल का ये संबोधन प्रसारित नहीं हो पाया था. राहुल को यहां इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. राहुल का ये संबोधन अब जारी किया गया है.

राहुल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में विचारधारा का अंतर है, आरएसएस में कभी आपको कोई महिला नहीं दिखेगी. वे लोग महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं, लेकिन कांग्रेस में ये आपको नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे लोग नफरत फैला रहे हैं.

आज देर शाम राहुल गांधी लंदन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राहुल यहां लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. भारतीय समयानुसार, ये संवाद देर रात दस बजे होगा.

Advertisement

इसके अलावा भी राहुल के शुक्रवार शाम को कई अन्य कार्यक्रम हैं. जिनमें वह भारतीय समुदाय, ओवरसीज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जर्मनी दौरा दो दिनों का था. राहुल गांधी का भाषण यूट्यूब के एक लिंक के जरिए अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे शुरू होना था जिसे बाद में साढ़े दस बजे से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया.

हालांकि, उनके इस संबोधन का सीधा प्रसारण नहीं हो सका और पार्टी ने इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी बताई गई थी. राहुल गांधी जर्मनी और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement