Advertisement

एक शख्स जिस पर कांग्रेस पार्टी की सारी उम्मीदें टिकी हैं...

कांग्रेस पार्टी की डूबती नैया जिस एक शख्स की ओर हमेशा उम्मीद भरी निगाहों से देखती है, वह शख्स हैं राहुल गांधी. आज वे 46 वर्ष के हो गए हैं...

Rahul Gandhi Rahul Gandhi
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

भारत के सबसे पुराने राजनीतिक संगठन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज 46 बरस के हो गए हैं. यहां पेश हैं उनके कुछ ऐसे बयान जिनकी वजह से भारत में सुर्खियों का बाजार गर्म रहा.

1. राजनीति में कूदने से पहले उन्होंने लंदन की मैनेजमेंट कंपनी मॉनिटर ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की थी. वे मुंबई की कंपनी बैकॉप्स सर्विसेज में डायरेक्टर भी रहे.

Advertisement

2. उनके द्वारा नरेंद्र मोदी की अगुआई में चल रही सरकार पर कसा गया तंज, सूट-बूट की सरकार खासा चर्चित रहा.

3. वे कहते रहे हैं कि सियासत आपकी कमीज है, पतलून है.

4. उनका बयान 'गरीबी सिर्फ मानसिक अवस्था है' ने सियासी बवंडर उठा दिया था.

5. वे कहते हैं कि अगर भारत कंप्यूटर है तो कांग्रेस उसका डिफॉल्ट प्रोग्राम .

6. वे अपनी पार्टी को हाथी के बजाय मधुमक्खी का छत्ता कहते रहे हैं और यह बात बहुतों को नागवार गुजरी थी.

7. वे कहते हैं कि दलित समुदाय को जुपिटर ग्रह की स्केप वेलॉसिटी चाहिए.

8. वे एक बार गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं. भट्टा परसौल जाने की कोशिश करने पर उन्हें यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जहां से उन्हें तीन घंटे बाद रिहा कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement