Advertisement

राहुल ने कहा- काम शुरू करें मोदी, वरना जनता फेंक देगी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत को विभाजन पर एकता की जीत करार दिया है. उन्होंने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बधाई देते हुए कहा कि हम उनको पूरा सपोर्ट देंगे.

मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत को विभाजन पर एकता की जीत करार दिया है. उन्होंने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बधाई देते हुए कहा कि हम उनको पूरा सपोर्ट देंगे.

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अहंकारी हो गए हैं. उन्हें अपनी सोच बदलने की दिशा में काम करना चाहिए. इससे उन्हें और देश को फायदा होगा. उन्हें प्रचार बंद कर काम करना चाहिए नहीं तो जनता गाड़ी से बाहर फेंक देगी.

उन्होंने कहा, 'मोदी जी घमंड कम करें. भाषणबाजी बंद करके काम शुरू करें. बीजेपी और  आरएसएस देश को बांट नहीं सकते. यह सच्चाई और भाईचारे की जीत है. गुस्से और नफरत पर जीत है.' प्रधानमंत्री को विदेश यात्राएं बंद करके किसानों, मजदूरों और युवाओं से मिलना चाहिए.

बताया अहंकार पर विनम्रता की जीत
इससे पहले राहुल ने एक ट्वीट किया, 'इस जीत पर बिहार की जनता को, नीतीश जी को, लालू जी को बधाई. कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और महागठबंधन को बधाई. यह विभाजन पर एकता की जीत है. अहंकार पर विनम्रता की जीत है. बिहार की जनता की जीत है.'

कांग्रेस ने राहुल को बताया जीत का सूत्रधार
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बीच कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल गांधी इस विजयी महागठबंधन के सूत्रधार हैं. कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार विजय के सूत्रधार हैं और राहुल गांधी गठबंधन के सूत्रधार हैं.

महागठबंधन में निभाया प्रभावशाली भूमिका
पार्टी के महासचिव शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की प्रभावशाली भूमिका के बिना महागठबंधन संभव नहीं होता. राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई है. चर्चाएं हैं कि बिहार विजय राहुल के पार्टी प्रमुख बनने का सही समय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement