Advertisement

लखनऊ के मंच पर शोमैन के अंदाज में कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए राहुल

करीब 200 मीटर की रैंप और करीब 2000 स्क्वायर फीट का मंच बना. जिसपर राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित किए और फिर उनके सवालों का जवाब दिए.

कांग्रेसियों में राहुल के इस नए अंदाज से जोश कांग्रेसियों में राहुल के इस नए अंदाज से जोश
अमित कुमार दुबे/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

अबतक पीएम मोदी को राजनीतिक शोमैन का तमगा देने वाली कांग्रेस अब राहुल गांधी को भी यूपी में एक शोमैन की तरह उतारने जा रही है. जिस शोमैनशिप को लेकर खुद राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहे हैं, वो खुद शुक्रवार को पहली दफा मेगास्टार की तरह लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर स्टेडियम में बकायदा 200 मीटर के रैंप पर कार्यकर्ताओं से संवाद किए.

Advertisement

कार्यकर्ताओं के सामने राहुल का नया अवतार
कांग्रेस ने आजतक अपनी पार्टी का ऐसा रूप नहीं रेखा था जब उनके सबसे बड़े नेता किसी शोमैन या मेगास्टार की तरह उनके बीच आएं. राहुल गांधी कार्यकताओं के बीच घुमकर तो पहले भी उनसे रु-ब-रु होते रहे हैं, लेकिन रमाबाई स्टेडियम में दुनिया के किसी रॉकस्टार की तरह राहुल का पदार्पण गांव, देहात से आए कार्यकर्ताओं के लिए अनोखा अनुभव रहा.

मंच पर घुम-घुमकर दिए सवालों के जवाब
करीब 200 मीटर की रैंप और करीब 2000 स्क्वायर फीट का मंच बना. जिसपर राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित किए और फिर उनके सवालों का जवाब दिए. इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार कार्यकर्ता पहुंचे जो कांग्रेस के बूथ लेवल से लेकर पुराने कांग्रेसी थे.

कांग्रेसियों में राहुल के इस नए अंदाज से जोश
ज्यादातर कार्यकर्ता राहुल गांधी के इस नए अवतार से खुश हैं और उन्हें लगता है कि अगले पीएम पद के लिए उन्हें ऐसे ही प्रोजेक्ट किया जाना चाहिए. लेकिन कई पुराने कांग्रेसी इसे टीम प्रशांत किशोर (पीके) का नाटक करार दे रहे हैं जो ज्यादा लंबा नहीं चल सकता. बहरहाल, ये यूपी चुनाव कम्पैन में राहुल की धमाकेदार एंट्री मानी जा रही है और इसपर कई राजनितिक पंडितों की नजर है. लेकिन राहुल का ये मेगा शो अकेले कांग्रेस को यूपी में कितना फायदा पहुंचा पता है ये देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement