Advertisement

राहुल ने फिर किया ट्वीट, GST पर मोदी सरकार को दिए ये तीन सुझाव

जीएसटी में संशोधन के कुछ ही घंटों के भीतर राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया. ट्विटर पर राहुल गांधी ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए कहा कि हम इसे किसी भी सूरत में देश पर थोपने नहीं देंगे. राहुल ने मोदी सरकार को कई नसीहतें भी दे डालीं. जीएसटी को और सुगम बनाने के लिए राहुल ने तीन सुझाव भी दिए.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

जीएसटी में संशोधन के कुछ ही घंटों के भीतर राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया. ट्विटर पर राहुल गांधी ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए कहा कि हम इसे किसी भी सूरत में देश पर थोपने नहीं देंगे. राहुल ने मोदी सरकार को कई नसीहतें भी दे डालीं. जीएसटी को और सुगम बनाने के लिए राहुल ने तीन सुझाव भी दिए.

Advertisement

ये हैं तीन सुझाव

पहले सुझाव में राहुल ने कहा कि जीएसटी स्ट्रक्चर के मूल दोष को दूर करते हुए भारत को ‘जेन्यूइन सिंपल टैक्स’ दें.

दूसरे सुझाव में राहुल ने कहा कि सिर्फ लच्छेदार बातों से देश का समय बर्बाद न करें.

तीसरे और अंतिम सुझाव में राहुल ने बिना पीएम मोदी का नाम लिए कहा कि आप अपनी अक्षमता स्वीकार करें. अहंकार खत्म कर देश के लोगों की बात सुनें.

बीजेपी को देश पर GST थोपने नहीं देंगे

तीन सुझावों के साथ-साथ राहुल ने फिर से दोहराया कि वे बीजेपी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ भारत पर थोपने नहीं देंगे. राहुल ने कहा कि जीएसटी ने देश के छोटे और मंझोले कारोबारियों को बर्बाद कर दिया. इसके अलावा लाखों नौकरियां भी खत्म कर दीं.

सत्ता मिलने पर GST बदलने का किया है वादा

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों गुजरात में जीएसटी के मौजूदा स्वरूप में बदलाव करने का वादा किया था. राहुल ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लागू किए गए जीएसटी में व्यापक बदलाव किए जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि सत्ता में आने पर हम ऐसा जीएसटी लेकर आएंगे, जिससे आपको फायदा होगा. आप के मुताबिक हम काम करेंगे. हम आपकी बात को सुनेंगे.

गुजरात में झोंकी है ताकत

राहुल गांधी गुजरात का दौरा कर रहे हैं. सॉफ्ट हिन्दुत्व के बाद अब राहुल गांधी आम आदमी से और नजदीकियां दिखाते हुए उनके बीच जा रहे हैं. गुरुवार को राहुल सूरत में टेक्टटाइल, डाई और जरीवर्क करने वाली महिलाओं से मिले तो चाय की दुकान पर चाय भी पीने बैठ गये. सूरत की खारी बिस्किट और सूरती खमनी भी राहुल ने खायी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement