Advertisement

ओडिशा दौरे पर गए राहुल गांधी ने मोदी से पूछा- अच्छे दिन कहां हैं?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही वह बारगढ़ जिले में किसान बचाओ मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च करीब 7 किलोमीटर तक जाएगा.

राहुल गांधी (फाइल) राहुल गांधी (फाइल)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. इसके साथ ही वह बारगढ़ जिले में किसान बचाओ मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च करीब 7 किलोमीटर तक जाएगा.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि- अच्छे दिन कहां हैं? उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही.

Advertisement

बता दें कि कर्ज में दबे होने के चलते पश्चिम ओडिशा में कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है. ओडिशा यात्रा के पहले दिन राहुल आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement