Advertisement

गंगा किनारे तंबू में आगे की रणनीति बना रहे राहुल गांधी, कांग्रेस ने इस दावे को नकारा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां है इसको लेकर दो दिन से चर्चाओं का बाजार गर्म है. अचानक ही छुट्टी पर गए राहुल गांधी के बारे में कोई कह रहा है कि वो विदेश में है तो वहीं कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने तस्वीर जारी करके बताया है कि राहुल उत्तराखंड में हैं. उन्होंने बताया कि राहुल टेंट में रह रहे हैं और देवभूमि पर गंगा किनारे आगे की रणनीति बना रहे हैं.

उत्तराखंड में हैं राहुल गांधी उत्तराखंड में हैं राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां है इसको लेकर दो दिन से चर्चाओं का बाजार गर्म है . अचानक ही छुट्टी पर गए राहुल गांधी के बारे में कोई कह रहा है कि वो विदेश में है तो वहीं कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने तस्वीर जारी करके बताया है कि राहुल उत्तराखंड में हैं. उन्होंने बताया कि राहुल टेंट में रह रहे हैं और देवभूमि पर गंगा किनारे आगे की रणनीति बना रहे हैं.

Advertisement

अपनी बात के समर्थन में उन्होंने मंगलवार रात को तस्वीरें भी जारी की. उनका कहना है कि राहुल इस समय वहां छुट्टियां मना रहे हैं. जगदीश शर्मा ने कहा, 'मुझे पहले दिन से पता था कि राहुल कहां हैं. मुझे नहीं लगता कि उनका कोई करीबी यह कह सकता है कि वो विदेश में हैं. मीडिया रिपोर्ट में तरह तरह की बातें आई जिसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं बताऊंगा कि राहुल गांधी कहां हैं. मैंने कल (मंगलवार) रात को तस्वीर जारी की.'

उन्होंने कहा, 'राहुल वहां अकेले नही हैं उनके साथ कपड़ा धोने वाला, खाना पकाने वाला है इसके अलावा एसपीजी की टीम राहुल के साथ हैं. मैं 1 हजार करोड़ बार कह चुका हूं कि राहुल विदेश नहीं गए हैं.'

हालांकि कांग्रेस ने जगदीश शर्मा के इन दावों को खारिज कर दिया है. राहुल गांधी के दफ्तर की तरफ से बयाना आया है कि राहुल के बारे में जगदीश शर्मा के दावों को ना माना जाए. जारी की गई तस्वीरें पुरानी हैं. उधर एक अन्य नेता ने कहा कि राहुल गांधी विदेश चले गए हैं ताकि अपनी आगे की रणनीति पर विचार कर सकें. ऐसी खबरें भी आईं कि वो ग्रीस चले गए हैं जहां छुट्टियां मना रहे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी को हवाई अड्डों में सिक्यूरिटी जांच से रियायत मिली हुई है इसलिए उनकी यात्रा के बारे में पता नहीं चल पाता है. वह एयरपोर्ट में विशिष्ट व्यक्तियों के लाउंज में रुकते हैं और सीधे विमान में चढ़ जाते हैं. सुरक्षा कारणों से उनकी यात्रा की खबरें गोपनीय रखी जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement