Advertisement

राहुल ने साझा की कैलाश की तस्वीर, लिखा- इसकी शरण में आना सौभाग्य

राहुल गांधी 31 अगस्त को कैलाश यात्रा पर निकले थे. जिसके बाद सबसे पहले वह नेपाल पहुंचे थे, उसके बाद चीन के रास्ते राहुल कैलाश की यात्रा पर हैं.

राहुल गांधी ने साझा की कैलाश की तस्वीर राहुल गांधी ने साझा की कैलाश की तस्वीर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं. राहुल लगातार ट्विटर के जरिए कैलाश से तस्वीरें साझा कर रहे हैं. गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने कैलाश की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा कि इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को भी इससे जुड़ा ट्वीट किया था. बुधवार को राहुल ने लिखा था कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है. मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा. #KailashYatra

Advertisement

खाने को लेकर हुआ विवाद...

राहुल गांधी के नेपाल दौरे पर विवाद भी हुआ. सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की चर्चा होने लगी कि राहुल ने नेपाल में यात्रा के दौरान ही नॉनवेज खाया था. दरअसल, नेपाल पहुंचकर राहुल गांधी ने काठमांडू के आनंद भवन स्थ‍ित वूटू फूड बुटिक में खाना खाया. राहुल गांधी के इसी खाने पर विवाद हो गया.

नेपाली मीडिया में खबर छपी कि राहुल गांधी ने नॉनवेज यानी मांसाहारी खाना खाया था. जिसको लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, बाद में होटल की तरफ से सफाई भी दी गई थी. सफाई में कहा गया था कि राहुल गांधी को किसी तरह का नॉनवेज खाना नहीं परोसा गया था. गौरतलब है कि राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement