Advertisement

कर्नाटक से राहुल का वार, किसानों का कर्ज माफ नहीं करती मोदी सरकार

राहुल ने यहां एक रैली में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 15 अमीर उद्योपतियों के 2.5 लाख करोड़ रुपए का लोन माफ किया, लेकिन जब हम उन्हें किसानों का लोन माफ करने को कहते हैं तो वो नहीं करते हैं.

कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी
मोहित ग्रोवर/सुप्रिया भारद्वाज
  • मंगलुरु, कर्नाटक,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कर्नाटक में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राज्य के दौरे पर हैं.  राहुल ने उडुप्पी में राजीव गांधी नेशनल एकेडमी की शुरुआत की.

राहुल ने यहां एक रैली में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 15 अमीर उद्योपतियों के 2.5 लाख करोड़ रुपए का लोन माफ किया, लेकिन जब हम उन्हें किसानों का लोन माफ करने को कहते हैं तो वो नहीं करते हैं. राहुल ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने किसानों के 8000 करोड़ रुपए के कर्ज को माफ किया.

Advertisement

राहुल इस दौरान कर्नाटक के तटीय इलाके का भ्रमण करेंगे. इससे पहले वो हैदराबाद से कर्नाटक, मुंबई से कर्नाटक वाले हिस्से में गए थे. राहुल उड्डपी के बाद यहां से वो मंगलुरु जाएंगे. यहां मंदिर, चर्च और मस्जिद का भी दौरा करेंगे.

इस क्षेत्र में राहुल का दौरा इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि बीजेपी ने हाल ही में आरोप लगाया है कि इन क्षेत्रों में 23 वर्कर्स की हत्या की गई है. इस क्षेत्र में कई तरह की सांप्रदायिक झड़पों का मामला सामने आया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इससे पहले इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.

2013 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां की 8 सीटों में से 7 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दक्षिण कन्नड़ सीट पर बाजी मारी थी. तटीय इलाके हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रहा है.

Advertisement

कांग्रेस को उम्मीद है कि वह एक बार फिर 2013 जैसा करिश्मा दोहरा पाएगी, यही कारण है कि राहुल गांधी यहां प्रचार करने आ रहे हैं. मंगलवार को अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी कई छोटी सभाओं को संबोधित करेंगे. 

गौरतलब है कि चुनावों को देखते हुए कर्नाटक की सरकार ने सोमवार को लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक धर्म का दर्जा दिया है. जिसको लेकर राज्य में बवाल मचा है. बीजेपी सिद्धारमैया के इस फैसले के बाद बैकफुट पर है और कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement