Advertisement

होली वीकेंड में नानी से मिलने जाएंगे राहुल गांधी, ट्वीट कर दी जानकारी

राहुल गांधी ऐसे समय होली मनाने अपनी नानी के पास चले गए हैं, जब उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक पी. चिदंबरम के बेटे की होली जेल में बीतने वाली है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी होली का जश्न मनाने के लिए देश से बाहर चले गए हैं. हालांकि वह उस समय छुट्टी पर निकले हैं, जब उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता पी. चिंदबरम के बेटे को होली के समय जेल में रहना होगा.

राहुल ने होली से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि उनकी नानी 93 साल की है, होली के इस वीकेंड पर वह उन्हें सरप्राइज करने जा रहे हैं. वह उन्हें गले लगाने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते.

Advertisement

अपने इसी ट्वीट पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं.

यह दिलचस्प है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह तथा वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को जिस समय 5 दिन के लिए सीबीआई की रिमांड में भेजा गया, करीब-करीब उसी समय राहुल गांधी ने ट्वीट कर होली अपनी नानी के साथ मनाने की जानकारी दी. हालांकि इस पर सोशल मीडिया में कुछ चटखारे भी लिए गए.

खैर, कार्ति की होली जेल में मनेगी और राहुल अपनी नानी के यहां रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement