Advertisement

राहुल गांधी ने किया इशारा, क्या MP के बाद अब इन दो राज्यों में भी होगी कर्जमाफी!

राहुल के इस ट्वीट से कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

राहुल गांधी. राहुल गांधी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण करने के घंटेभर के भीतर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ कर नई मिसाल कायम की है. कमलनाथ के इस ऐलान के कुछ ही देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर संकेत दिया है कि अब अगली बारी छत्तीसगढ़ और राजस्थान की है.

राहुल गांधी ने सोमवार शाम ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ किया. पहले में पूरा किया गया. दो बाकी. राहुल के इस ट्वीट से कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि आज दोपहर में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों का कर्जमाफ कर दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मध्य प्रदेश सरकार का अनुसरण करते हुए अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. कांग्रेस ने तीनों ही राज्यों में अपने वचनपत्र में कर्जमाफी का वादा किया था.

इन राज्‍यों में किसानों को मिल चुकी है राहत

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बीते साल राज्य के 86 लाख किसानों का करीब 30,729 करोड़ का कर्ज माफ किया था. राज्य के 7 लाख किसानों का जो लोन एनपीए बन गया है, वो भी माफ कर दिया गया था. वहीं महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने 35 लाख किसानों का 1.5 लाख रुपये तक का लोन माफ किया था. 9 लाख किसानों को लोन के वन टाइम सेटेलमेंट का फायदा दिया गया. जबकि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों को 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी की. कर्नाटक के सहकारी बैंक से लिए गए हर किसान का 50,000 रुपये तक का कर्ज माफ किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement