Advertisement

लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी, की NHAI के प्रोजेक्ट को रोकने की मांग

वहीं प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर राज बब्बर ने पहले प्रशासन से बात की, जवाब से असंतुष्ट होकर वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. जिन्होंने पूरी रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर मच्छरदानी के सहारे सड़क पर बिताई.

लखनऊ दौरे पर राहुल गांधी लखनऊ दौरे पर राहुल गांधी
कुमार अभिषेक/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ में किसानों के मुवाअजे को लेकर एनएचएआई यानी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मिले. वहां उन्होंने किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया.

ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी मार्ग पर हाईवे का निर्माण कर रही है. जिसके दोनों तरफ 13-13 मीटर जमीन अधिग्रहित की गई है. जिसमें किसानों की जमीनें और घर भी अधिग्रहण की जद में आ गए. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

राहुल ने ज्ञापन में ये भी कहा है कि इस जमीन को लेकर बनने वाली सड़क पर ट्रक का रूट बनाया जा रहा है जो कि किसी के भी हित में नहीं है. अत: इस प्रोजेक्ट को किसी और रूट पर बनाया जाए और अब तक किसानों की जितनी भी जमीन का नुकसान हुआ है उसका मुआवजा भी किसानों को दिया जाए.

बता दें कि राहुल प्राधिकरण के दफ्तर में करीब 1 घंटे तक रहे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत कुछ नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान प्राधिकरण के बाहर भी कांग्रेस समर्थक काफी देर तक नारेबाजी करते रहे.

बता दें कि लोगों के घर को राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए बिना मुआवजे ढहाये जाने का आरोप है. जिसको लेकर जिला प्रशासन सकते में हैं. वहीं प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर राज बब्बर ने पहले प्रशासन से बात की, जवाब से असंतुष्ट होकर वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. जिन्होंने पूरी रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर मच्छरदानी के सहारे सड़क पर बिताई.

Advertisement

 

 

दरअसल राज बब्बर जब डोंडो गांव पहुंचे तो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि यहां किसानों और ग्रामीणों पर जुल्म हो रहे हैं. बिना किसी नोटिस के उनके मकानों को गिरा दिया गया है और कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

इसके बाद राज बब्बर के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने चल रहे बुल्डोजर को रुकवा दिया और राजमार्ग का निर्माण कार्य भी बंद करवा दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले जितने भी मकान गिराए गए हैं, उसके कानूनी कागजात प्रशासन पेश करे या कार्यदायी संस्था का कार्य मुआवजा दिए जाने तक बंद करवा दिया जाए.

राज बब्बर ने अंबेडकर नगर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को हिटलर कहा साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी धोखे से प्रदेशों मे सरकार बना रही है. विधायकों को किडनैप करके अपने पाले मे लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश के प्रति नरम रुख अपनाते हुए बब्बर ने कहा कि नीतीश ने धोखेबाजी नहीं की.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement