Advertisement

1 मिनट तक मौलाना के सामने सिर झुकाए रहे राहुल, फूंक मार कर मिला आशीर्वाद

बांदा में खाट सभा खत्म होने के बाद राहुल गांधी की किसान यात्रा जैसे ही बांदा शहर में पहुंची, उनका काफिला मौलाना हजरत रब्बानी के मदरसे में रुका.

राहुल ने बुजुर्ग मौलाना हजरत रब्बानी का आशीर्वाद लिया राहुल ने बुजुर्ग मौलाना हजरत रब्बानी का आशीर्वाद लिया
अभि‍षेक आनंद/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

यूपी के बांदा में शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोडशो शुरू करने से पहले बुजुर्ग मौलाना हजरत रब्बानी का आशीर्वाद लिया. राहुल करीब एक मिनट तक मौलाना के सामने सिर झुकाये रहे. इस दौरान मौलाना ने कुछ आयतें पढ़ते हुए राहुल गांधी के सिर में फूंक मारी.

बांदा में खाट सभा खत्म होने के बाद राहुल गांधी की किसान यात्रा जैसे ही बांदा शहर में पहुंची, उनका काफिला मौलाना हजरत रब्बानी के मदरसे में रुका. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में किन विषयों पर चर्चा हुई. इसके बाद राहुल ने शहर में अपना रोड शो शुरू किया.

Advertisement

जिला कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
राहुल गांधी का रोड शो शहर के सट्टन चौराहे, बाबूलाल चौराहे, अमर टाकीज, रेलवे स्टेशन, ओवर ब्रिज, महाराणा प्रताप चौक होते हुए निकला. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उन्हें देखने और हाथ मिलाने के लिए जमा थी. जो हाथ नहीं मिला सके उन्होंने दूर से ही उनकी गाड़ी की तरफ फूल बरसाए. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने की वजह से कुछ लोग घर की छतों से ही सबकुछ देखते रहे. राहुल ने इस दौरान एक जनसभा भी की, जहां उनका स्वागत जिला कांग्रेस के नेताओं ने किया. राहुल गांधी पिछले कुछ बार से अपनी यात्रा में ज्यादा से ज्यादा मंदिर-मस्जिद में जा रहे हैं. स्थानीय धर्म गुरु के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के घर भी जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement