Advertisement

PM मोदी पर राहुल का तंज, बोले- जल्दी कीजिए, ट्रंप फिर से लगना चाहते हैं गले

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा एक अमेरिकी-कनाडाई दंपती को हक्कानी आतंकी नेटवर्क से मुक्त कराने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते विकसित करने की शुरुआत कर दी है.

राहुल ने ट्वीट कर मोदी पर कसा तंज राहुल ने ट्वीट कर मोदी पर कसा तंज
आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा तंज कसा है. राहुल ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है.

राहुल ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, "मोदी जी जल्दी कीजिए. लग रहा है डोनाल्ड ट्रंप को एकबार और गले लगाने की जरूरत है."

दरअसल राहुल ने ट्रंप का जो ट्वीट साझा किया है, उसमें ट्रंप ने पाकिस्तान और अमेरिका के बीच अच्छे हो रहे संबंध का जिक्र किया है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा एक अमेरिकी-कनाडाई दंपती को हक्कानी आतंकी नेटवर्क से मुक्त कराने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते विकसित करने की शुरुआत कर दी है.

डोनाल्ड ट्रंप के इसी ट्वीट को राहुल ने आधार बना लिया और पीएम मोदी पर तंज कस डाला. दरअसल, पीएम मोदी जब भी किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष से मिलते हैं, तो उन्हें गले लगाते हैं.

Advertisement

राहुल गांधी बीते दिनों भी पीएम मोदी पर चुटकी भरे अंदाज में निशाना साधते रहे हैं. हाल ही में गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर बड़े-बड़े दावे करने का तंज कसते हुए कहा था कि मोदी 2030 तक गरीबों के लिए चांद को धरती पर ही ले आएंगे.

'गले मिलने से दिल नहीं मिलता'

कांग्रेस के एक और नेता केरल से पार्टी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने भी मोदी के गले लगाने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "भाषण देना एक बात होता है. भाषण आप बहुत दे सकते हैं कि वह मेरा दोस्त है, बेशक उस सज्जन से आप पहली बार मिले हों. सबसे गले मिलते हों, अच्छी बात है, लेकिन बात यह है कि गले मिलने से दिल नहीं मिलता. गले मिलने और दिल मिलने में फर्क है. हम यह पहले से भी कह रहे हैं कि रिश्ते जमीन पर हों ऐसे हालात बनाइए. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छा रिश्ता है़. इन हालात में आप बार-बार बोलते जा रहे हैं कि हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, जवाब दे दिया ट्रंप ने."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement