Advertisement

झारखंड रैली में राहुल ने बताया- कैसे 15 मिनट में खड़ी हो जाएगी अर्थव्यवस्था

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई बढ़ गई है और अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

  • झारखंड रैली में राहुल का सरकार पर हमला
  • अर्थव्यवस्था के मसले पर पीएम मोदी को घेरा
  • राहुल ने सुझाया इकॉनोमी सुधारने का फॉर्मूला
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर झटके झेल रही मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई बढ़ गई है और अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है. इसी सभा में राहुल ने एक फॉर्मूला भी सुझाया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह 15 मिनट में देश की अर्थव्यवस्था खड़ी हो जाएगी.

राजमहल की चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की मदद करते हैं, जितना पैसा मोदी सरकार ने अमीरों को दिया है अगर वही देश के गरीबों को दे दें, तो देश की अर्थव्यवस्था 15 मिनट में खड़ी हो जाएगी. क्योंकि गरीब के पास जब पैसा होगा तो वो सामान खरीदेंगे.’

Advertisement

कांग्रेस नेता ने यहां ये भी बताया कि अर्थव्यवस्था क्यों नीचे गिर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में अर्थव्यवस्था इसलिए गिर रही है क्योंकि गरीब लोगों के पास कुछ खरीदने के लिए पैसा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि GST, नोटबंदी से आम लोगों का नुकसान हुआ है और सिर्फ देश के 15-20 उद्योगपतियों को फायदा हुआ है.

राहुल बोले कि पीएम मोदी 24 घंटे झारखंड का पैसा अमीरों को पकड़ाते हैं. गरीब लोगों की जेब से पैसा निकाल कर अपने दोस्तों को दिया. कांग्रेस नेता ने एक बार फिर यहां GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि देश डरा रहे, इसके लिए वो लोगों को बांटने में लगे रहते हैं.

बता दें कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बीते दिनों मोदी सरकार को लगातार बुरी खबरें ही मिली हैं. फिर चाहे जीडीपी का गिरना हो, प्याज के दामों का आसमान छूना हो, विपक्ष को लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement