Advertisement

कोरोना को लेकर राहुल का तंज- ये PM की 'संभली हुई स्थिति' है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में 20 सेकंड का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. उस वीडियो में तारीख के साथ-साथ कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को ग्राफ के जरिए दिखाया गया है. ग्राफ में भारत के साथ-साथ अमेरिका और ब्राजील का भी कोरोना ग्राफ दिखाया गया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर साधा निशाना
  • कोरोना केसों को लेकर राहुल ने पीएम मोदी पर किया तंज

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस बार फिर राहुल गांधी ने इसके लिए देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को मुद्दा बनाया है. गुरुवार शाम को राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर एक ट्वीट किया है.

Advertisement

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि भारत में कोरोना का ग्राफ (कोरोना कर्व) भयावह होता जा रहा है ना की सपाट हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है, "अगर ये PM की 'संभली हुई स्थिति' है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?". गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले भी कोरोना के साथ-साथ तमाम मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश करते रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में 20 सेकंड का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. उस वीडियो में तारीख के साथ-साथ कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को ग्राफ के जरिए दिखाया गया है. ग्राफ में भारत के साथ-साथ अमेरिका और ब्राजील का भी कोरोना ग्राफ दिखाया गया है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भारत में कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. जबकि ब्राजील और अमेरिका का कोरोना ग्राफ घटता और बढ़ता नजर आता है. इस कोरोना ग्राफ के जरिए राहुल गांधी पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि

सही समय पर सही फैसले लेने की वजह से कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement