Advertisement

राम के बाद राहुल का कृष्ण अवतार, यूपी में समर्थकों ने लगाए पोस्टर

अमेठी के अलावा लखनऊ में भी राहुल गांधी के कई पोस्टर लगे हैं. जिनमें राहुल की तुलना भगवान कृष्ण से की गई है. स्थानीय नेता राहुल अवस्थी के द्वारा चस्पा करवाए गए पोस्टरों में लिखा है कि संघर्ष से विजय की ओर से चले दो महारथी श्री कृष्ण रूपी राहुल गांधी और सुदामा रूपी अवस्थी.

राहुल गांधी के लिए लगे पोस्टर राहुल गांधी के लिए लगे पोस्टर
मोहित ग्रोवर
  • अमेठी/लखनऊ,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे पर हैं. राहुल का यह दौरा दो दिन का है, इस दौरान उनके कई कार्यक्रम हैं. राहुल गांधी के आने से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह में है लेकिन कई जगह कार्यकर्ताओं का अति उत्साह भी दिखा. अमेठी में कुछ पोस्टरों पर राहुल गांधी को राम दिखाया गया, इसी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दस सिर वाले रावण के रूप में दर्शाया गया है.

Advertisement

अमेठी के अलावा लखनऊ में भी राहुल गांधी के कई पोस्टर लगे हैं. जिनमें राहुल की तुलना भगवान कृष्ण से की गई है. स्थानीय नेता राहुल अवस्थी के द्वारा चस्पा करवाए गए पोस्टरों में लिखा है कि संघर्ष से विजय की ओर से चले दो महारथी श्री कृष्ण रूपी राहुल गांधी और सुदामा रूपी अवस्थी.

अमेठी में जिन पोस्टरों में राहुल गांधी का भगवान राम दिखाया हुआ है. उन पोस्टर पर लिखा है कि राहुल रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज). ये पोस्टर गौरीगंज के युवा नेता अभय शुक्ला की तरफ से लगाए गए हैं. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर तीर कमान साधे दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी के दौरे पर रहेंगे. 

Advertisement

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी के लिए इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए हो. इससे पहले भी जब राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने वाले थे तब कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें 'पंडित' राहुल गांधी बताया था. पोस्टरों में लिखा था कि 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष और 2019 में देश के प्रधानमंत्री पंडित राहुल गांधी.

ये है राहुल गांधी का कार्यक्रम

आपको बता दें कि राहुल दो दिनों के अमेठी दौरे पर हैं. 15 तारीख को सलोन से अमेठी कस्बे पहुंचेंगे. यहां जनसम्पर्क करते हुए वो मुशीगंज अतिथिगृह पहुंचेंगे.

इसके बाद राहुल गांधी 16 जनवरी की सुबह साढ़े दस बजे मुसाफिरखाना में जनसम्पर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे. वहां से जनसम्पर्क करते हुए जायस होते हुए वो जगदीशपुर में लोगों से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद वो मोहनगंज में जनसम्पर्क करते हुए रायबरेली आएंगे. यहां से सड़क के रास्ते वो लखनऊ पहुंचेंगे. 16 जनवरी की शाम राहुल दिल्ली वापस आ जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement