Advertisement

नीतीश किसे बचा रहे हैं BJP नेता को या शराबबंदी की सच्चाई कोः राहुल गांधी

इससे पहले राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस हादसे के लिए बीजेपी नेता को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया.

राहुल गांधी और नीतीश कुमार राहुल गांधी और नीतीश कुमार
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता की गाड़ी से हुई नौ स्कूली बच्चों की मौत को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'नशामुक्त बिहार' में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया! नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है- आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?

Advertisement

इससे पहले राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस हादसे के लिए बीजेपी नेता को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया. तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर इस मामले में सोमवार तक गिरफ्तारी न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की हादसे के आरोपी मनोज बैठा से नजदीकियां हैं.

आरोपी बीजेपी नेता अभी तक फरार

वहीं सड़क दुर्घटना के मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मनोज बैठा अभी तक फरार हैं. पुलिस ने उनके सह चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया था. मनोज महादलित मंच के प्रदेश मंत्री हैं.

आजतक की तहकीकात में यह बात उभर कर आई है कि गाड़ी मनोज बैठा ही चला रहे थे. आजतक के पास सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, जिसमें सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जाते समय बोलेरो गाड़ी नंबर BR06PA 7084 में सवार मनोज बैठा दोपहर 12.42 बजे सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा से खुद गाड़ी चलाते हुए निकले. सीसीटीवी फुटेज में ड्राइविंग सीट पर कुर्ता पैजामा पहने हुए व्यक्ति को देखा जा सकता है.

Advertisement

टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर दूर धर्मपुर गांव में ये दुर्घटना तब हुई, जब बोलेरो गाड़ी दो लोगों को टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में अपने घर जा रहे स्कूली बच्चों को रौंदती हुई सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई. प्रत्यक्षदर्शी रवींद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद उस गाड़ी से मनोज बैठा ही निकले थे.

मनोज बैठा सीतामढ़ी के सोनवर्षा के फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता ने बताया कि मनोज शनिवार सुबह 9 बजे निकले थे और ड्राइवर भी साथ था, लेकिन वो ड्राइवर का नाम तक नहीं बता पाए. वहीं पुलिस मनोज की तलाश कर रही है. मुजफ्फरपुर डीएसपी गौरव पांडेय ने बतया की मनोज की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement