Advertisement

राफेल से पीएम मोदी का भागना इंपॉसिबल, नहीं मिल सकती कोई छूट: राहुल

राहुल गांधी पिछले कई दिनों से पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ राफेल मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने राफेल सौदे में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी की फाइल फोटो (पीटीआई) राहुल गांधी की फाइल फोटो (पीटीआई)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर राफेल मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इससे भागना नामुमकिन है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री इससे कोई छूट नहीं पा सकते और वे इस पर बहस करने से भाग रहे हैं.  

राहुल गांधी ने कहा कि 'सीबीआई डायरेक्टर राफेल मुद्दे पर कार्रवाई करने वाले थे इसलिए उन्हें हटाया गया. हालांकि वे कुछ भी कर लें लेकिन बच नहीं सकते. राफेल मुद्दे से साफ है कि प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए की मदद की है. रक्षा मंत्री संसद में ढाई घंटे बोलीं. सवाल है क्या एयरफोर्स ने, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने डील पर कोई ऑब्जेक्शन किया था. इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे रहा है, न प्रधानमंत्री और न रक्षा मंत्री. पूरा देश जानता है कि मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपया जनता की जेब का निकाला है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement