Advertisement

RBI और मोदी सरकार की खींचतान पर राहुल गांधी का ट्वीट से निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच चल रही तनातनी पर एक ट्वीट किया है. इसमें राहुल ने कहा है कि केंद्र सरकार अपने गलत फैसलों से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपये चाह रही है.

राहुल गांधी (फोटो-Reuters) राहुल गांधी (फोटो-Reuters)
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र के बीच खींचतान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने वित्त मंत्रालय के आरबीआई को भेजे एक प्रस्ताव पर ट्वीट कर कहा, '36,00,00,00,00,000... प्रधानमंत्री के जीनियस आर्थिक सिद्धातों की वजह से हुई गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के रिजर्व बैंक से इतनी रकम चाहिए. मिस्टर पटेल (उर्जित पटेल) उनके साथ खड़े हो जाइए. राष्ट्र की रक्षा करें.'

Advertisement

राहुल का यह ट्वीट वित्त मंत्रालय के केंद्रीय बैंक को 3.6 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम (सरप्लस अमाउंट) को ट्रांसफर करने के भेजे गए प्रस्ताव के संदर्भ में आया है. यह रकम रिजर्व बैंक की कुल जमा राशि 9.59 लाख करोड़ रुपये की एक तिहाई से भी ज्यादा है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार 19 नवंबर को होने आरबीआई बोर्ड बैठक में अपना अहम एजेंडा सामने करते हुए बोर्ड में रिजर्व बैंक गवर्नर की भूमिका को कम करने का काम कर सकती है. दरअसल, खबर के मुताबिक केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक गवर्नर के बीच विवाद की अहम वजह केंद्रीय रिजर्व बैंक के पास मौजूद 9.6 ट्रिलियन (9.6 लाख करोड़) रुपये की रकम है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि केंद्र सरकार रिजर्व बैंक के पास पड़ी इस रिजर्व मुद्रा का लगभग एक-तिहाई हिस्सा लेना चाहती है . केन्द्र सरकार का रुख है कि इतनी बड़ी मात्रा में रिजर्व मुद्रा रखना रिजर्व बैंक की पुरानी और संकुचित धारणा है और इसे बदलने की जरूरत है.

Advertisement

खबर के मुताबिक केन्द्र सरकार रिजर्व बैंक से चाहती है कि उसे इस रिजर्व मुद्रा से 3.6 ट्रिलियन रुपये दिए जाएं. केन्द्र सरकार इस मुद्रा का संचार कर्ज और अन्य विकास कार्यों पर खर्च के जरिए अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement