Advertisement

पंजाब में सियासत हुई तेज, राहुल गाधी राधा स्वामी सत्संग, व्यास डेरा पहुंचे

पंजाब में आगामी चुनाव के मद्देनजर सियासत हुई तेज, राहुल गांधी राधा स्वामी सत्संग, ब्यास डेरा पहुंचे. कैप्टन अमरिंदर भी हैं साथ.

राहुल गांधी राहुल गांधी
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:35 AM IST

पंजाब चुनाव से ठीक पहले पंजाब के डेरों को अपने पाले में लाने की कवायद तेज हो गई है. इस कड़ी में अब राहुल गांधी का नाम भी जुड़ गया है. आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अमृतसर के नजदीक राधा स्वामी सत्संग, ब्यास में देखा गया. राहुल गांधी रात भर यही रुकेंगे और सुबह यानि रविवार को होने वाले साप्ताहिक सत्संग में शामिल होंगे. राहुल गांधी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह भी ब्यास के डेरे पर पहुंचे हैं.

Advertisement

इस विजिट के हैं सियासी मायने
राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की विजिट को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी राधा स्वामी सत्संग, ब्यास में आ चुके हैं. उनके अलावा पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल भी कई बार ब्यास के इस डेरे पर आ चुके हैं.
हालांकि ब्यास के डेरे के अंदर मीडिया के जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. साथ ही वहां जाने वाले अनुयायियों के मोबाइल फोन भी बाहर ही रखवा लिये जाते हैं. इसी वजह से राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस दौरे की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आ सकी है और साथी राहुल गांधी के कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय रखने की कोशिश की जा रही है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement