Advertisement

मम्मी सोनिया से ये 5 सबक जरूर सीखें कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल!

राहुल गांधी की बतौर अध्यक्ष कांग्रेस की ताजपोशी ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी के खुद के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं. उन्हें कामयाब होने के लिए 5 सबक ऐसे हैं जो कांग्रेस के नए अध्यक्ष को अपनी मां से जरूर सीखने चाहिए.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोनिया गांधी और राहुल गांधी
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

19 साल बाद सोनिया गांधी का कांग्रेस राज खत्म हो गया है और उनकी जगह उनके बेटे राहुल गांधी लेने जा रहे हैं. 132 साल पुरानी पार्टी में नेहरू-गांधी परिवार के छठे सदस्य हैं जो इस शीर्ष कुर्सी पर काबिज होने जा रहे हैं.

राहुल गांधी की बतौर अध्यक्ष कांग्रेस की ताजपोशी ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी के खुद के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं. ऐसे में राहुल पर न सिर्फ पार्टी की पुरानी छवि लौटाने की जिम्मेदारी रहेगी बल्कि फिर से सत्ता में वापस लाने का दबाव भी रहेगा.

Advertisement

हालांकि राहुल के लिए यह सब कुछ आसान नहीं होगा. कामयाब होने के लिए 5 सबक ऐसे हैं जो कांग्रेस के नए अध्यक्ष को अपनी मां से जरूर सीखने चाहिए.

समय की पाबंदी

मां सोनिया को काफी पाबंद माना जाता है, हर चीज तय कार्यक्रम और सही वक्त पर देना जानती हैं, इसके उलट राहुल को थोड़ा लापरवाह माना जाता है और कई बार आखिरी पलों में बैठक में गच्चा देने के लिए जाना जाता है.

विरोधियों से बैर नहीं

सोनिया गांधी ने करीब आधी जिंदगी गुजारने के बाद राजनीति में कदम रखा, लेकिन खुद को एक संयमित राजनेता के तौर पर पेश किया. उनके बारे में माना जाता है कि वह कभी भी विरोधियों के प्रति मन में कोई खटास नहीं रखती. अलग राय रखने वालों से अलग से बात करने में यकीन रखती हैं. वहीं राहुल इन चीजों से तालमेल नहीं बिठा पाते हैं, वह अपनी पसंद-नापसंद तुरंत जाहिर कर देते हैं

Advertisement

बोलने के साथ-साथ सुनना जरूरी

सोनिया बोलने के साथ-साथ सुनना भी जानती हैं. और सामने वाले की राय को भी अहमियत देती हैं, जबकि राहुल किसी भी विषय पर जरुरत से ज्यादा ध्यान नहीं देते और लंबी बहस से बचते रहते हैं. कई बार अहम मुद्दों पर बोलने से चूक जाते हैं जो कई बार पार्टी के लिहाज से उलटा भी पड़ा है.

सदन में दिलचस्पी

यूं तो मां सोनिया संसद में बहुत कम बोलती रही हैं, लेकिन वह सदन के कामकाज को लेकर बहुत सजग रहती हैं और काफी दिलचस्पी भी लेती हैं. उनके बेटे के साथ दोनों ही दिक्कते हैं, वो सदन में बोलने के दौरान में सदन में बोलते हुए नहीं दिखते. साथ ही सदन के कामकाज में रुचि भी नहीं रखते. उनकी वहां उपस्थिति भी ज्यादा नहीं रहती है.

जरूरी है मुलाकात

सोनिया बतौर अध्यक्ष नियमित तौर पर पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात और बातचीत करती रही हैं, जबकि राहुल पुराने नेताओं से खास लगाव नहीं रखते लेकिन युवा नेताओं से लगातार मिलते रहते हैं. पुराने नेताओं का अनुभव और सबक उनके काम आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement