Advertisement

राहुल गांधी ने FTII के छात्रों के साथ राष्ट्रपति से की मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों लगातार 'एक्ट‍िव मोड' में नजर आ रहे हैं. संसद में गुरुवार को मोदी सरकार को बुरी तरह घेरने के बाद उन्होंने FTII मुद्दे पर छात्रों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों लगातार 'एक्ट‍िव मोड' में नजर आ रहे हैं. संसद में गुरुवार को मोदी सरकार को बुरी तरह घेरने के बाद उन्होंने FTII मुद्दे पर छात्रों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार FTII के मुद्दे पर गलत रवैया अख्त‍ियार कर रही है. उन्होंने कहा कि इतने बवाल के बाद FTII की क्या इमेज रह जाएगी? उन्होंने कहा कि इतने अहम संस्थान की साख को धक्का पहुंचा है.

Advertisement

संस्थान के छात्रों की मांग है कि FTII के अध्यक्ष पद से गजेंद्र चौहान को हटाया जाए. राहुल गांधी का साथ मिलने के बाद FTII के छात्रों का जोश भी परवान पर है. इससे पहले भी राहुल ने पुणे जाकर संस्थान के छात्रों से मुलाकात की थी. हालांकि तब बीजेपी से जुड़े संगठनों ने राहुल का जोरदार विरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement