Advertisement

राहुल ने पीएम पर लगाया आरोप, कहा- कंपनियों ने मोदीजी को दिए करोड़ों रुपये

राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहारा ने मोदीजी को करोड़ों रुपये दिए. 6 महीने में 9 बार पैसे दिए गए. सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा कि हमने नरेंद्र मोदीजी को पैसे दिए हैं. ढाई साल से मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

राहुल गांधी राहुल गांधी
मोनिका शर्मा/गोपी घांघर
  • मेहसाना,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के गढ़ मेहसाणा में वो रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को निशाना बनाया गया है. ये फैसला भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ नहीं हैं. ये ईमानदार गरीब लोगों के खिलाफ है. अमीरों के 8 लाख करोड़ रुपये को माफ करने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी की.

Advertisement

राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहारा ने मोदीजी को करोड़ों रुपये दिए. 6 महीने में 9 बार पैसे दिए गए. सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा कि हमने नरेंद्र मोदीजी को पैसे दिए हैं. ढाई साल से मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सहारा की डायरी की जांच हो. मोदीजी की जांच हो. राहुल ने कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर छापा पड़ा. आयकर विभाग के अनुसार 12 नवंबर को ढाई करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. 29 नवंबर 2014 पांच करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. राहुल ने कहा कि आयकर विभाग के दस्तावेज के अनुसार बिरला समूह ने मोदी को उस समय 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जब मोदी मुख्यमंत्री थे.

राहुल ने कहा कि अगर मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ  कोई कदम उठाती तो कांग्रेस उसमें उनका साथ देती. किसान बीज चेक बुक से नहीं, कैश से खरीदता है. आपने उसके पसीने के पैसे को जलाया है. मजदूर दिनभर पसीना बहाता है, उसे डेबिट कार्ड में पैसा नहीं मिलता. मोदीजी किसी भी चीज को इवेंट बना सकते हैं. मोदीजी नकली नोट से कैशलेस की ओर बढ़े. पहले काले धन की बात की फिर आतंकवाद की. जनता का कैश मोदीजी ने जला दिया. मोदीजी ने जनता पर बमफायर किया.

Advertisement

राहुल ने कहा कि हर दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं, केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से किसान के परिजन डर में जी रहे हैं. नोटबंदी देश के 99 प्रतिशत लोगों के खिलाफ उठाया गया है क्योंकि काला धन सिर्फ 1 फीसदी लोगों के पास है. देश में पूरा कैश काला धन नहीं है. पूरा काला धनकैश में नहीं है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे पाटीदार आंदोलन को गुजरात में कुचल दिया गया. उन्होंने हिंसा नहीं की. महिलाओं और बच्चों को मारा गया. यहां दलितों का मारा जाता है. वो डरकर जी रहे हैं.

पीएम पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि स्विटरजरलैंड सरकार ने मोदी जी को सब नाम भेज रखे हैं, उन चोरों के नाम आपने संसद में क्यों नहीं रखे? आप उनको क्यों बचा रहे हैं?


बीजेपी ने आरोपों को नकारा
राहुल के आरोपों पर बीजेपी के श्रीकांत ने कहा कि उनके सारे आरोप आधारहीन हैं. सभी आरोपों को सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. राहुल को बोलने से पहले रिसर्च करना चाहिए. राहुल गैर गंभीर राजनीतिज्ञ हैं. उनका केजरीवाल करण हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement