
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि रैली में पूरे देश से लाखों किसान शामिल होंगे. इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई नेता संबोधित करेंगे. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी छुट्टियों से वापस आने के सवाल पर ये बात कही. जिससे से साफ है कि राहुल 19 अप्रैल से पहले लौट आएंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा,'राहुल जी भी इस रैली को संबोधित करेंगे'.
याद रहे कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 फरवरी से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के समय से ही छुट्टियों पर हैं.
इनपुट IANS