Advertisement

यूपी चुनाव: कांग्रेस नेताओं के साथ आज बैठक करेंगे राहुल गांधी

यूपी विधानसभा को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विचार-विमर्श के लिए राज्य के  30-35 नेताओं को नई दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

अगले साल उत्तर प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्यस्तरीय पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई है. इसमें यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर बातचीत की जाएगी. बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रह सकते हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक विचार-विमर्श के लिए राज्य के  30-35 नेताओं को ऐसे समय बुलाया गया है जब एआईसीसी, डीसीसी अध्यक्षों और प्रखंड कांग्रेस कमेटियों के प्रमुखों के साथ प्रत्याशियों के चयन पर विचार कर रही है.

Advertisement

2014 लोकसभा चुनावों के बाद लड़ाई के लिए संगठन को फिट बनाने और प्रतिक्रिया लेने के लिए एआईसीसी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने कई जिलों का दौरा किया है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को राज्य में केवल दो सीटें मिली थी जिसमें पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी विजयी हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement