Advertisement

यूपी में गठजोड़ पर राहुल की चुप्पी ने बताया- अभी खुले हैं विकल्प

कुल मिलाकर विकल्प खुला है. अब पीके कामयाब हुए तो ठीक, नहीं हुए तो कांग्रेस के नेता ठीक. राहुल के जवाब से ये तय हो गया कि हर विकल्प यूपी में खुला है.

राहुल गांधी राहुल गांधी
कुमार विक्रांत
  • इलाहाबाद,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

इंदिरा गांधी की जन्मशती पर इलाहाबाद के आनंद भवन में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'आज तक' के हर सवाल का जवाब दे रहे थे. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के अमल में आई खामी पर बरस रहे थे. जनता की परेशानी को बड़ा मुद्दा बनाने की वकालत कर रहे थे. लेकिन जब बड़ा सवाल यूपी का आया तो राहुल ने सीधा जवाब देने से कन्नी काट ली. लेकिन राहुल के जवाब ने जता दिया कि खिचड़ी हांड़ी पर चढ़ी है, पकेगी तो घोषणा वर्ना एकला चलो.

Advertisement

यूपी के सवाल पर असहज हुए राहुल
राहुल के रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके अखिलेश और मुलायम से मिल चुके हैं. गठजोड़ की बातचीत जारी है, लेकिन आजाद से लेकर संजय सिंह और राज बब्बर ऐलान कर चुके हैं कि पीके की मुलाकात व्यक्तिगत थी, कांग्रेस अकेले लड़ेगी . कार्यकर्ता भी अपने नेताओं की बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे. अगर यूपी कांग्रेस के बड़े नेता तय कर चुके हैं कि अकेले लड़ना है तो फिर राहुल खुलकर क्यों नहीं बोले कि अकेले लड़ेंगे.

आखिर क्या बोले गठजोड़ पर राहुल
कार्यक्रम में राहुल हर मुद्दे पर बेबाक राय दे रहे थे लेकिन जैसे ही 'आज तक' ने राहुल से पूछा कि आपके सारे नेता बोल रहे हैं कि यूपी में अकेले लड़ेंगे और कोई गठजोड़ नहीं होगा. राहुल ने पूरा सवाल सुना. चाहते तो अपने नेताओं की बात पर हामी भर देते, लेकिन राहुल ने 'आज तक' को जवाब दिया कि आपको हर सवाल का जवाब आज ही नहीं दे सकता. बात सीधी है कि राहुल ने वो सियासी लाइन ली है, जिससे अगर सीटों पर बात बन गई तो ठीक वर्ना अकेले.

Advertisement

कुल मिलाकर विकल्प खुला है. अब पीके कामयाब हुए तो ठीक, नहीं हुए तो कांग्रेस के नेता ठीक. राहुल के जवाब से ये तय हो गया कि हर विकल्प यूपी में खुला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement