Advertisement

रास्ते में दिखा घायल युवक तो राहुल ने रुकवाया काफिला, कराया इलाज

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बुधवार को सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद अस्पताल पहुंचाया.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बुधवार को सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद अस्पताल पहुंचाया. राहुल एयरपोर्ट जा रहे थे लेकिन वह घायल युवक को देखकर रुक गए. उसका इलाज कराया तब एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.

पार्टी के विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के बाद नई दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग से लखनउ हवाई अड्डे की राह पर 18 किमी दूर कबीरनगर के पास एक युवक को सड़क किनारे घायल पड़ा देख राहुल ने अपना काफिला रूकवा दिया. काफिले में साथ रहे सिंह ने कहा, ‘काफिला रूकवाकर राहुल ने स्वयं नीचे उतरकर युवक का हालचाल पूछा और काफिले में शामिल रही एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करावाया.’

Advertisement

उन्होंने बताया, ‘राहुल ने एम्बुलेंस पीछे छोड़ दी और मुझे उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराने और उसके परिजनों को सूचित करने का निर्देश देकर हवाई अड्डे चले गए’ सिंह ने बताया कि घायल युवक जयंत सिंह (25) कबीरनगर के पड़ोस के अस्ठी गांव का रहने वाला है और उसे सविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पैर में फ्रैक्चर है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement