Advertisement

पीएम मोदी रखते हैं झूठ बोलने की किताब, पन्ने पलटकर चुनते हैं झूठ: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं, वे झूठ बोलते रहते हैं. मोदी अपने साथ एक किताब रखते हैं. राहुल के अनुसार पीएम मोदी हमेशा उस किताब के पन्ने पलटकर झूठ बोलते हैं. मोदी सोचते हैं कि चलो आज 15 लाख का झूठ बोल दें, आज युवाओं के रोजगार पर झूठ बोल देते हैं, आज किसानों पर झूठ बोलते हैं.

मांड्या रैली में राहुल गांधी मांड्या रैली में राहुल गांधी
अंकुर कुमार
  • नई द‍िल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्‍य का लगातार दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में राहुल गांधी मांडया के मालावली इलाके में पहुंचे. यहां कनाका दास स्‍टेडियम में राहुल ने रैली कर पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं, वे झूठ बोलते रहते हैं. मोदी अपने साथ एक किताब रखते हैं. राहुल के अनुसार पीएम मोदी हमेशा उस किताब के पन्ने पलटकर झूठ बोलते हैं. मोदी सोचते हैं कि चलो आज 15 लाख का झूठ बोल दें, आज युवाओं के रोजगार पर झूठ बोल देते हैं, आज किसानों पर झूठ बोलते हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गुजरात में श‍िक्षा और स्वास्थ्य प्राइवेट हाथों में देने का आरोप लगाया. साथ ही कर्नाटक सरकार द्वारा कृष‍ि, श‍िक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाई गई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही नीरव मोदी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा.

इससे पहले राहुल शनिवार को मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन करने पहुंचे. उनके साथ सीएम सिद्धारमैया भी थे. बता दें, मैसूर सीएम सिद्धारमैया का गृह जनपद भी है. चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद राहुल मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज भी गए. राहुल ने यहां कहा, नीरव मोदी बैंक का 22 हजार करोड़ लेकर भाग गया. आप सोच सकते हैं कि अगर ये 22 हजार करोड़ आप जैसी महिलाओं को दिया गया होता तो कितने नए व्यवसाय खुलते.

Advertisement

राहुल ने आगे कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मेहनत से आगे बढ़ रही है, लेकिन हम रोजगार पैदा नहीं कर पा रहे. ये इसलिए है कि जो कुशल हैं, जिनके पास कौशल है उनके पास पूंजी नहीं है. ये दिक्‍कत इसलिए है कि बड़ी मात्रा में पैसा 15 से 20 लोगों के पास जा रहा है.' राहुल ने आज इंद‍िरा कैंटिन का उद्घाटन भी किया और वहां खाना भी खाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement