Advertisement

ताजपोशी की तैयारी पूरी, राहुल गांधी अप्रैल में बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष!

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वह अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष का पद ले लेंगे. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि राहुल पार्टी अध्यक्ष का पद मार्च या अप्रैल में ले लेंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वह अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष का पद ले लेंगे. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि राहुल पार्टी अध्यक्ष का पद मार्च या अप्रैल में ले लेंगे.

अखबार की खबर के मुताबिक, ये दोनों नेता गांधी परिवार के करीबी हैं. समझा जाता है कि ये दोनों पार्टी के ढांचे को नया स्वरूप देने में लगे हुए थे. उनके मुताबिक पार्टी नेतृत्व राहुल गांधी के अध्यक्ष पद संभालने के लिए दो संभावित समयों पर विचार कर रहा है. ऐसा या तो मार्च-अप्रैल में होगा, जब एआईसीसी का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और वहां पार्टी का नया एजेंडा और भविष्य की रूपरेखा तय की जाएगी.

Advertisement

अगर उस समय यह नहीं हो पाया तो फिर पार्टी के आम सत्र में होगा जो जुलाई या अगस्त में होगा. कांग्रेस की योजना है कि जब नरेन्द्र मोदी सरकार अपने एक साल पूरे कर ले तो ही कांग्रेस में बदलाव हो और राहुला गांधी आक्रामक तरीके से अपना काम शुरू कर सकें. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अब समय आ गया है कि राहुल गांधी अध्यक्ष की कुर्सी संभाल लें.

एक वरिष्ठ नेता ने अखबार को बताया कि पार्टी के 130 वें साल में एक नया नेता आएगा. पार्टी की एक बैठक में यह विचार बना कि 45 वर्षीय राहुल गांधी को पार्टी की कमान पूरी तरह से सौंप दी जाए. यह भी कहा जा रहा है कि राहुल जो पहले अनिच्छुक थे, अब इस पद के लिए तैयार हो चुके हैं. वह दो साल तक उपाध्यक्ष रहे हैं और उनमें अनुभव भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement