Advertisement

रायबरेली रेल एक्सीडेंट: ड्राइवर को पता चल गया था कि ब्रेक फेल है!

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास हुआ रेल हादसा और घातक हो सकता था. ड्राइवर को पहले से पता था कि ट्रेन के ब्रेक फेल हैं और उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सामने से आती गंगा-गोमती एक्सप्रेस से नहीं टकराने दिया.

इस रेल एक्सीडेंट में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है इस रेल एक्सीडेंट में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास हुआ रेल हादसा और घातक हो सकता था. ड्राइवर को पहले से पता था कि ट्रेन के ब्रेक फेल हैं और उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सामने से आती गंगा-गोमती एक्सप्रेस से नहीं टकराने दिया. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 10 की हालत नाजुक है.

दुर्घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लखनऊ के SGPGI और KGMU में दाखिल कराया गया है. कई मृतकों और घायलों को गैस कटर से बोगियों को काटकर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के आगे निगोहां के पास ही ड्राइवर को पता चल गया था कि ट्रेन का ब्रेक फेल है. यही वजह है कि स्टॉपेज होने के बावजूद ट्रेन बछरावां रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी. सामने से गंगा-गोमती एक्सप्रेस आ रही थी. उस ट्रेन से सीधी टक्कर से बचने के लिए जनता एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को बगल में ठोकर लाइन पर उतार दिया. ठोकर लाइन रेलवे स्टेशनों से कुछ आगे जाकर खत्म हो जाती है, इसका इस्तेमाल ट्रेन की पटरी बदलने के लिए किया जाता है. इस ट्रैक के खत्म होते ही जनता एक्सप्रेस पलट गई और यह हादसा हो गया. हालांकि, रेलवे की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

उत्तर रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन को बछरावां रेलवे स्टेशन पर रुकना था, लेकिन वह बिना रुके दूसरी पटरी पर चली गई और इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि ट्रेन एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसकी जांच रेलवे सिक्योरिटी कमिश्नर करेंगे. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये और मामूली घायलों को बीस-बीस हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल समेत अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा. क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. देर रात तक एक ट्रैक के चालू होने की संभावना है.

लखनऊ और रायबरेली से राहत और बचाव की टीमें बछरावां में हादसे के शिकार लोगों की मदद कर रही हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिवार को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'रायबरेली की रेल दुर्घटना बहुत ही दुखद है. मैं रेल मंत्रालय को उनकी तत्परता के लिए बधाई देना चाहता हूं.' रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया, 'अब तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक 31 लोगों की जान गई है. यहां 30 लोग भर्ती हैं. 6 लोग रायबरेली में भर्ती है और तीन लोग प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती है. रेलवे के सभी डॉक्टर मौके पर पंहुच गए थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement