Advertisement

Box office: दो दिन में 24 करोड़, RAID की शानदार कमाई जारी

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म रेड का बेहतरीन प्रदर्शन. पहले दिन के मुकाबले 38.04% की बढ़त. दो दिन में कमाई 24 करोड़.

अजय देवगन  अजय देवगन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

साल 2018 में अजय देवगन की फिल्मों की शुरुआत क्राइम ड्रामा फिल्म से हो चुकी है. 16 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की पहले दिन की कमाई ने साल की कई बड़ी फिल्मों के ओ‍पनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने महज दो दिनों में ही 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.4 करोड़ रुपये की कमाई कर रेड ने ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और अनुष्का की फिल्म परी के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है. साल की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म बनी रेड की दूसरे दिन की कमाई में 38.04% की बढ़त देखने को मिली है.

Advertisement

पद्मावत के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी रिलीज बनी RAID

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़ों को ट्विटर पर शेयर किया है. ट्वीट के मुताबिक, वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का फुटफॉल बढ़ा है. फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 38.04% बढ़त देखने को मिली है. शुक्रवार को फिल्म ने 10.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शनिवार को फिल्म की कमाई 13.86 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. इस तरह से फिल्म ने दो दिनों 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तर‍ह फिल्म ने अब तक 23.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट द्वारा रविवार को फिल्म की दमदार कमाई की उम्मीद जताई जा रही है.

अजय की रेड ने पहले द‍िन कमाए इतने, सोनू के टीटू..100 करोड़ के करीब

Advertisement

नॉन मसाला फिल्म होने के बावजूद रेड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म के लिए दर्शकों के फुटफॉल से ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड तक 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा आसानी से छू सकती है.

तरण आदर्श ने फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर लिखा भी था, 'रेड के मॉर्निंग शोज की सामान्य शुरुआत होने के बाद इवनिंग और नाइट शोज में काफी बढ़त देखने को मिली. एक नॉन मसाला और वास्तविक घटना पर बनी इस फिल्म की शुरुआत दो अंकों में होना काबिले तरीफ है. शनिवार और रविवार को बड़ी कमाई की उम्मीद है. शुक्रवार को फिल्म ने 10.04 करोड़ कमाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement