Advertisement

दिल्ली-NCR में घने कोहरे की मार, 81 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिर गई है. ट्रेन और रेल सेवाएं घने कोहरे के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली 81 ट्रेनें लेट हुई हैं. जबकि दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. 3 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं.

अगले तीन-चार तक दिन रहेगा घना कोहरा अगले तीन-चार तक दिन रहेगा घना कोहरा
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिर गई है. ट्रेन और रेल सेवाएं घने कोहरे के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली 81 ट्रेनें लेट हुई हैं. जबकि दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. 3 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं.

Advertisement

 

कम विजिबिलिटी से विमान सेवा पर असर
पालम एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर तड़के सफेद कोहरे की चादर इतनी घनी हो गई विजिबिलिटी जीरो हो गई. इस वजह से यहां से उड़ान भरने वाली तमाम फ्लाइट पर इसका बुरा असर पड़ा. उधर दूसरी तरफ दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर मौजूद मौसम विभाग की ऑब्जर्वेटरी में सुबह 4:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे रिकॉर्ड की गई. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे ने एक बार फिर से पांव पसार लिए हैं.

 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास बात यह है कि कोहरा भले ही घना हो लेकिन तापमान अभी भी सामान्य के आस-पास ही बना हुआ है. ऐसा पूर्वानुमान है कि अगले 3 दिन यानी 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और मणिपुर में कई जगहों पर बहुत ही ज्यादा घना कोहरा पड़ सकता है. इसके चलते मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो सफर करना निकले.

Advertisement

हवाएं बढ़ा रही हैं ठंड
अगले 3 दिनों तक काफी घने कोहरे की आशंका के पीछे जो वजह बताई जा रही है वह वजह है बंगाल की खाड़ी में उमड़-घुमड़ रहा एक कम दबाव का क्षेत्र. ऐसा अनुमान है यह वेदर सिस्टम अगले 24 से 48 घंटे के भीतर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. इस वेदर सिस्टम के बनने की वजह से उत्तर और पूर्वी भारत में ऊंचाई वाले लेवल पर बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं भारी मात्रा में नमी ला रही है.

अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा कोहरा
इसी के साथ इस वेदर सिस्टम की वजह से उत्तर और पूर्व भारत में जमीन पर चलने वाली हवाएं पूरी तरह से थम सी गई हैं. इस स्थिति में कम तापमान, थमी हुई हवाएं, और 90 फिसदी से ज्यादा नमी घना कोहरा पैदा कर रही है. इसके चलते उत्तर और पूर्व भारत में रेल यातायात पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. जिस तरह से आने वाले दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी है उससे इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से अगले तीन-चार दिनों में रेलवे यातायात हवाई यातायात और सड़क परिवहन पर कोहरे की मार पढ़ने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement