Advertisement

रेल नीर घोटालाः 20 करोड़ के नोट ऐसे गिनती रही CBI...

रेल नीर घोटाले में सीबीआई ने एक दिन पहले शुक्रवार को रेलवे के दो पूर्व अधिकारियों और 7 निजी कंपनियों के खिलाफ 13 जगह छापेमारी कर 20 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इसकी तस्वीरें शनिवार को सामने आईं, जो सोशल मीडिया में कुछ ही देर में वायरल हो गईं.

विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

रेल नीर घोटाले में सीबीआई ने एक दिन पहले शुक्रवार को रेलवे के दो पूर्व अधिकारियों और 7 निजी कंपनियों के खिलाफ 13 जगह छापेमारी कर 20 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इसकी तस्वीरें शनिवार को सामने आईं, जो सोशल मीडिया में कुछ ही देर में वायरल हो गईं.

सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में बरामद की गई रकम की जब गिनती शुरू हुई, तो यह 20 करोड़ से भी ज्यादा निकली.

Advertisement

 

यह है घोटाला
दरअसल, राजधानी, शताब्दी और प्रीमियम ट्रेनों में रेल नीर न देकर किसी और कंपनी का पानी यात्रियों को दिया जा रहा है. मामले में उत्तर रेलवे के तत्कालीन मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों (पीएस और कैटरिंग) एमएस चालिया और संदीप सिलस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

घोटाले में इन कंपनियों का नाम
आरके एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सत्यम कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड, अंबुज होटल एंड रियल एस्टेट, पीके एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड, वृंदावन फूड प्रोडक्ट और फूड वर्ल्ड के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement