Advertisement

प्रताड़ना से तंग आकर रेलवे कर्मचारी ने जहर खाकर की खुदकुशी

दिल्ली में एक रेलवे कर्मचारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक शख्स अपने सीनियर अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आ चुका था. इसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सीनियर अधिकारी की प्रताड़ना से था तंग सीनियर अधिकारी की प्रताड़ना से था तंग
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

दिल्ली में एक रेलवे कर्मचारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक शख्स अपने सीनियर अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आ चुका था. इसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सराय रोहिल्ला इलाके का है. 51 वर्षीय दीपक आर्या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में सीनियर बुकिंग सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. बीते दिन अचानक उन्होंने जहर खा लिया. उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही दीपक ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

सुसाइड करने से पहले दीपक ने एक नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार एक सहकर्मी और अधिकारी को बताया है. उसमें लिखा है कि काफी समय से दीपक को झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही थी. दीपक की पत्नी ने बताया कि दीपक के प्रमोशन के बाद भी निचली पोस्ट का काम करवा रहे थे.

इस बात से दीपक काफी परेशान भी रहने लगे थे. इस बात की 3 बार शिकायत पुरानी दिल्ली जीआरपी से भी की गई थी. वहीं, सीनियर अधिकारियों को भी इस मामले में जानकारी दी गई थी. लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. सराय रोहिल्ला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement