Advertisement

ट्रेन में मिला रेलकर्मी का शव, हत्या की आशंका

कानपुर से बालामऊ आने वाली एक पैसेंजर ट्रेन के गार्ड कोच में उन्नाव में तैनात एक रेलकर्मी का शव पाया गया. उसके नाक से खून बह रहा था. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेलकर्मी के हत्या की आशंका जताई जा रही है.

रेलकर्मी के हत्या की आशंका जताई जा रही है. रेलकर्मी के हत्या की आशंका जताई जा रही है.
aajtak.in
  • हरदोई,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

कानपुर से बालामऊ आने वाली एक पैसेंजर ट्रेन के गार्ड कोच में उन्नाव में तैनात एक रेलकर्मी का शव पाया गया. उसके नाक से खून बह रहा था. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेलकर्मी के हत्या की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन बालामऊ रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां सीतापुर जाने के लिए इंजन शंटिंग की गई. उसके बाद जब गार्ड अपने दूसरे कोच में पहुंचा तो वहां एक शव देखकर सन्न रह गया.

गार्ड ने इस घटना की जानकारी जीआरपी को दी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव के पास से मिले एक आईकार्ड से मृतक की पहचान मुरादाबाद के रहने वाले रामप्रकाश के रूप में हुई. वह रेलवे में गेट मैन था.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह उन्नाव के माखी में टोकिंग पोर्टर के पद पर कार्यरत थे. वहां से अपने घर आने के लिए निकले थे. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement