
रेलवो को लेकर आवंटित बजट पर लोकसभा में गुरुवार की देर रात तक चर्चा चली. चर्चा में हिस्सा लेने के लिए सांसदों में गजब का उत्साह दिखा. जिससे सदन की कार्यवाही को देर रात तक जारी रखना पड़ा. चर्चा के बाद रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने सांसदों के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी ने अच्छे सुझाव दिए.
उन्होंने कहा कि रेलवे एक परिवार की तरह है. सुरेश अंगड़ी ने कहा कि रेलवे परिवार सभी को साथ लेकर चलता है, सभी को संतुष्ट करता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे को बदल दिया है. सुरेश अंगड़ी ने मोदी सरकार की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने जो काम सड़कों के लिए किया. मोदी सरकार वही काम रेलवे के लिए कर रही है.
देर रात तक खुली रही कैंटीन
सदन की कार्यवाही देर रात तक चलने के कारण सांसदों की कैंटीन देर रात तक खुली रही. भोजन के साथ ही चाय-कॉफी के इंतजाम के निर्देश भी दिए गए थे.
1996 में रेल बजट पर चर्चा में 111 सदस्यों ने लिया था भाग
सन 1996 में रेल बजट पर चर्चा में लोकसभा के 111 सदस्यों ने हिस्सा लिया था. तब लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा और रेल मंत्री रामविलास पासवान थे. पासवान मोदी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन रेल मंत्रालय उनके पास नहीं है.