Advertisement

रेल राज्य मंत्री ने कहा- मोदी सरकार ने बदल दी रेलवे की तस्वीर

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने मोदी सरकार की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने जो काम सड़कों के लिए किया. मोदी सरकार वही काम रेलवे के लिए कर रही है.

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगादि (फोटोः ANI) रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगादि (फोटोः ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

रेलवो को लेकर आवंटित बजट पर लोकसभा में गुरुवार की देर रात तक चर्चा चली. चर्चा में हिस्सा लेने के लिए सांसदों में गजब का उत्साह दिखा. जिससे सदन की कार्यवाही को देर रात तक जारी रखना पड़ा. चर्चा के बाद रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने सांसदों के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी ने अच्छे सुझाव दिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेलवे एक परिवार की तरह है. सुरेश अंगड़ी ने कहा कि रेलवे परिवार सभी को साथ लेकर चलता है, सभी को संतुष्ट करता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे को बदल दिया है. सुरेश अंगड़ी ने मोदी सरकार की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने जो काम सड़कों के लिए किया. मोदी सरकार वही काम रेलवे के लिए कर रही है.

गौरतलब है कि रेल बजट पर गुरुवार की देर रात तक चर्चा चलती रही. खबरों के अनुसार छह दर्जन से अधिक सांसद चर्चा में भाग लेने के लिए नोटिस दे चुके थे. सभी को चर्चा में शामिल होने का अवसर प्रदान करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही आधी रात तक के लिए बढ़ा दी थी.

देर रात तक खुली रही कैंटीन

Advertisement

सदन की कार्यवाही देर रात तक चलने के कारण सांसदों की कैंटीन देर रात तक खुली रही. भोजन के साथ ही चाय-कॉफी के इंतजाम के निर्देश भी दिए गए थे.

1996 में रेल बजट पर चर्चा में 111 सदस्यों ने लिया था भाग

सन 1996 में रेल बजट पर चर्चा में लोकसभा के 111 सदस्यों ने हिस्सा लिया था. तब लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा और रेल मंत्री रामविलास पासवान थे. पासवान मोदी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन रेल मंत्रालय उनके पास नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement