Advertisement

ट्रेन दुर्घटना के जांच के आदेश, मिलेगा मुआवजा: रेल मंत्री

मध्यप्रदेश के हरदा में बुधवार रात हुए दो ट्रेन हादसों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. रेलवे और राहत दल बचाव कार्य में लगा हुआ है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर लिखा है कि राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, जबकि पीड़ितों और उनके परिवार को तत्काल मुआवजा दिए जाने की भी बात की गई है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु की फाइल फोटो रेल मंत्री सुरेश प्रभु की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

मध्यप्रदेश के हरदा में बुधवार रात हुए दो ट्रेन हादसों में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. रेलवे और राहत दल बचाव कार्य में लगा हुआ है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर लिखा है कि राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, जबकि पीड़ितों और उनके परिवार को तत्काल मुआवजा दिए जाने की भी बात की गई है.

Advertisement
ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि‍ की घोषणा की गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये और आंशि‍क रूप से घायलों को 25 हजार रुपये दिए जाने की बात की गई है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और आंशि‍क रूप से घायलों को 10 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है.

प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है.

पूर्व रेल मंत्री ने उठाए सवाल
हादसे को रेलवे की नाकामी और उससे कहीं अधि‍क पूंजी की कमी को कारण मानते हुए पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी हादसे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिया पहले से जर्जर थी. इस बात की जानकारी होने के बावजूद ट्रेन उसपर से गुजरी, जाहिर तौर पर यह आम आदमी की जान के साथ खि‍लवाड़ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement