Advertisement

चुनावी साल में उत्तराखंड में सरपट दौड़ी प्रभु की रेल

रेल मंत्री ने गैरसैण से ही हरिद्वार लक्सर रेल लाइन के दोहरीकरण हरिद्वार लक्सर के बीच 8 ऊंचाई वाले सबवे देहरादून स्टेशन पर दो लिफ्ट तथा दो एस्केलेटर हरिद्वार स्टेशन पर 4 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर और लाल कुआं में मैकेनाइज्ड लांड्री का शिलान्यास किया.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री सुरेश प्रभु
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:17 AM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तराखंड में रेलवे की योजनाओं की बौछार कर दी है. उन्होंने गैरसेंण में आयोजित एक समारोह में 51 किलोमीटर लंबे हरिद्वार देहरादून विद्युतीकृत रेल सेक्शन को ओपन कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने काठगोदाम हल्द्वानी रुद्रपुर सिटी और लाल कुआं हेमपुर इस्माइल स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं और काशी स्टेशन पर प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल का उद्घाटन किया.

Advertisement

रेल मंत्री ने गैरसैण से ही हरिद्वार लक्सर रेल लाइन के दोहरीकरण हरिद्वार लक्सर के बीच 8 ऊंचाई वाले सबवे देहरादून स्टेशन पर दो लिफ्ट तथा दो एस्केलेटर हरिद्वार स्टेशन पर 4 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर और लाल कुआं में मैकेनाइज्ड लांड्री का शिलान्यास किया. यानी कुल मिलाकर कहां जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेल मंत्री ने चुनावी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है.

51.01 रूट किलोमीटर लम्बाई तथा कुल 66.568 ट्रैक किलोमीटर वाले हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन सैक्शन, इकहरी रेल सैक्शन है तथा इसको विद्युतीकृत करने की स्‍वीकृति अगस्त 2011 में कुल लागत 50.96 करोड़ रुपये पर प्रदान की गयी थी. उत्तर रेलवे के अम्बाला-सहारनपुर-मुरादाबाद सेक्शन को विद्युतीकृत करने की वर्तमान परियोजना के तहत संशोधन के साथ स्वीकृति प्रदान की गई है. इस सेक्शन के विद्युतीकृत हो जाने के फलस्वरूप कर्षण बदले बिना ही रेलगाड़ी सीधे देहरादून तक पहुंच रही है. इस सेक्शन पर हरिद्वार, रायवाला, कनसारो, डोइवाला, हर्रावाला तथा देहरादून रेलवे स्टेशन स्थित हैं. कर्षण बदलने की आवश्यकता समाप्त हो जाने के फलस्वरूप समय तथा ईंधन की बचत होगी. यह रेल लाइन राजा जी राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरती है तथा रेलगाड़ी की गति बढ़ने से बहुमूल्य समय की बचत के साथ-साथ पर्यावरण भी संरक्षित होगा.

Advertisement

मुरादाबाद मंडल का लक्सर-देहरादून रेल सेक्शन महत्वपूर्ण सेक्शन है. वर्तमान सैक्शन, इकहरी रेल लाइन का सेक्शन है किन्तु इस रूट पर रेल यातायात बहुत अधिक है. इस समय लाइन क्षमता उपयोगिता 100 प्रतिशत से अधिक है. लक्सर-हरिद्वार सैक्शन का दोहरीकरण हो जाने से परिचालन में सुगमता तथा वृद्धि होगी. हरिद्वार-लक्सर रेल दोहरीकरण के लिए एलाइनमैंट लक्सर जं0 से वर्तमान इकहरी लाइन के सीधी ओर से किया जाएगा. जो आगे कि.मी. 8.357 कि.मी. तक जायेगा तत्पश्चात दोहरी लाइन का एलाइनमेंट कट कनेकशन के द्वारा वर्तमान सिंगल लाइन के बाई ओर जायेगा. इस सेक्शन पर स्थित कुल 6 रेलवे स्टेशन में से 4 स्टेशनों की बिल्डिंग को अपग्रेड़ किया जायेगा तथा 1 स्टेशन बिल्डिंग को दोबारा बनाया जायेगा. कुल दो बड़े पुलों का भी इसी एलाइनमेंट में विस्तार किया जायेगा तथा 21 छोटे पुल हैं जिनका विस्तार किया जायेगा.इस सेक्शन में, कुल 15 समपार हैं, जिनमें से 12 मानव सहित तथा 3 मानव रहित हैं.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल उक्‍त विकास परियोनाओं द्वारा ग्राहक अनुकूल कार्यों के जरिए रेल तथा राज्य का विकास करने का प्रयास कर रही है. इस मौके पर वस्त्र राज्य मंत्री भारत सरकार, अजय टम्‍टा, सांसद मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूडी ए.वी.एस.एम. (सेवानिवृत) एवं डा. रमेश पोखरियाल निशंक तथा विपक्ष नेता, उत्तरराखण्ड, अजय भटट उपस्थित रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement