Advertisement

दिल्लीः सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को किया गिरफ्तार

सीबीआई की एक टीम ने पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी पर एक कंपनी से रेलवे पुल के निर्माण संबंधी अनुमति देने के लिए रिश्वत लेने का इल्जाम है.

सीबीआई मामले की छानबीन कर रही है सीबीआई मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

सीबीआई की एक टीम ने पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अनुभागीय अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है. इस अभियंता ने एक कंपनी को रतलाम में रेलवे पुल के निर्माण संबंधी अनुमति देने के लिए कथित तौर पर एक लाख रपये की रिश्वत ली थी.

दिल्ली में सीबीआई की प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत मिली थी. जिसके बाद भ्रष्टाचार रोधी कानून के प्रावधानों के तहत रेलवे अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि रेलवे का अधिकारी शिकायतकर्ता की कंपनी को रेलवे पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की अनुमति देने के लिए उससे कथित तौर पर रिश्वत मांग रहा था.

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को एक लाख रपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के कार्यालय और रिहाइशी परिसरों की तलाशी भी ली गई. मामले की जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement