Advertisement

जुनैद मर्डर केस: मुख्य आरोपी की पहचान बताने पर 2 लाख का इनाम

हरियाणा के पास चलती ट्रेन में उग्र भीड़ द्वारा मारे गए जुनैद के मामले में जीआरपी ने सोमवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पता देने पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. सीट विवाद पर हुए इस हत्याकांड में धारदार हथियार से हमला करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश में इस इनाम की घोषणा की गई है.

भीड़ की हिंसा का शिकार हुए जुनैद भीड़ की हिंसा का शिकार हुए जुनैद
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

हरियाणा के पास चलती ट्रेन में उग्र भीड़ द्वारा मारे गए जुनैद के मामले में जीआरपी ने सोमवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पता देने पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. सीट विवाद पर हुए इस हत्याकांड में धारदार हथियार से हमला करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश में इस इनाम की घोषणा की गई है.

 

Advertisement

राजकीय रेलवे पुलिस ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा की यदि इस मामले में मुख्य आरोपी से संबंधित कोई भी ऐसी जानकारी देता है, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हो सके, उस व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखते हुए उसे 2 लाख रुपये का इनाम दिया जायगा. जीआरपी भी इस मामले की जांच कर रही है.

 

जीआरपी ने जुनैद की हत्या और चार अन्य साथियों पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और कई दूसरी धाराएं लगाते हुए केस दर्ज किया है. इससे पहले भी इस मामले में पांच आरोपियों की दुसरे यात्रियों को पीड़ितों के खिलाफ उकसाने पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों की तलाश जारी है.

 

बताते चलें कि 22 जून को मथुरा से हरियाणा जाती हुई ट्रेन में दिल्ली से ईद की खरीदारी कर लौट रहे बल्लभगढ़ के खांडवली गांव निवासी जुनैद और उसके चार साथियों की कुछ उग्र लोगों की भीड़ ने बीफ खाने और देशद्रोही का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई की थी. इस घटना में जुनैद की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement