Advertisement

रेलवे भर्ती में 1.5 करोड़ ने किया अप्लाई, ऐसे होता है रजिस्ट्रेशन

भारतीय रेलवे की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई है, जिससे करीब 90 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में ग्रुप सी और डी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

भारतीय रेलवे की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई है, जिससे करीब 90 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में ग्रुप सी और डी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती में पूरे देश से नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं और अभी तक 1.5 करोड़ इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं. भर्ती के लिए लगातार हो रहे आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि प्रारंभिक रजिस्ट्रेशन उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और एड्रेस के साथ किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी जानकारी और फीस आदि जमा करनी होती है.

रेलवे में नौकरी हासिल करना है तो इन बातों का ध्यान रखें!

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से मार्च के महीने में यह भर्ती निकाली गई थी और अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे. इसमें ग्रुप सी वर्ग के लिए 26502 पद और ग्रुप डी वर्ग के लिए 62907 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.

इसलिए रेलवे की नौकरी है बेस्ट, सैलरी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरआरबी आवेदकों में से योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए अप्रैल या मई में परीक्षा का आयोजन कर सकता है. बता दें कि इस बार बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करने के बाद भी आयु सीमा, आवेदन करने की आखिरी तारीख आदि में बदलाव भी किए हैं. भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो लिखित परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement