Advertisement

बिना एग्जाम-इंटरव्यू रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी, ऐसे करें एप्लाई

साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 3584 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़कर आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

Railway Recruitment 2019: बिना एग्जाम और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका है. साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 3584 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़कर आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है.

बता दें कि ये भर्तियां कैरिज वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए की जाएंगी. भर्तियां फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक रेफ्रिजेशन, एसी, पास्सा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कारपेंटर, वेल्डर, मेडिकल लैब टेक्निशियन, वायरमैन जैसे पदों पर निकली हैं. कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 723 और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए 1654 भर्तियां होंगी.

Advertisement

10वीं पास उम्मीदवार इन सभी पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता भी मांगी गई है. कुछ पदों पर 12वीं में साइंस विषय से पढ़ाई अनिवार्य की गई है. इच्छुक उम्मीदवार https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208 भर्तियां

1 - यहां फ्रैशर्स की 80, MLT की 20 और एक्स-आईटीआई कैटेगरी में 1108 खाली पद हैं.

2 - उम्मीदवार विज्ञान वर्ग से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई हों

3 - आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है.

4 -  फ्रेशर्स के लिए आयु अधिकतम सीमा 22, एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 तय की गई है.

सेंट्रेल वर्कशॉप, गोल्डन रॉक

1 - पोनमलाई में फ्रेशर्स और ITI वालों के लिए 308 पद

Advertisement

2 - त्रिचुरापल्ली डिविजन में ITI उम्मीदवारों के लिए 259 पद

3 - मदुरै डिविजन के लिए 100 पद

4 - 50 फीसदी के साथ 10वीं पास एवं ITI पास

ये होगी न्यूनतम आयु सीमा

आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष है. फ्रेशर्स के लिए आयु अधिकतम सीमा 22, एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 रखी गई है.

सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानुर में 1654 खाली पद निकाले गए हैं. इसमें 50 फीसदी के साथ 10वीं एवं आईटीआई पास योग्यता मांगी गई है. इसमें आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है. यहां फ्रेशर्स के लिए आयु अधिकतम सीमा 22, एक्स ITI व MLT के लिए 24 तय की गई है.

कैसे करें आवेदन

भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये और SC/ST/महिला/PWD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा की फीस का भुगतान किया जा सकता है.  बता दें, उम्मीदवारों को सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement