Advertisement

अब रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी बारात, होगी शादी...

अब खाली पड़े रेलवे स्टेशनों पर आकर रुकेगी बारात, होगी शादी. प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे शिविर में दिया था आइडिया. रेलवे कर रही उस आइडिया पर काम.

बारात और रेलवे बारात और रेलवे
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए और घाटे को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नया जुगाड़ सोचा है. वे अब शादी-ब्याह और बारात के लिए पूरा रेलवे स्टेशन किराए पर देंगे. जी हां, चौकिए मत. भारतीय रेल इस बात पर विचार-विमर्श कर रही है कि वह रेलवे स्टेशनों को शादी-ब्याह जैसे समारोह के लिए किराए पर देगी. यह वैसे रेलवे स्टेशन हैं जहां दिन भर में एक्का-दुक्का ट्रेनें ही आती हैं. देश भर में ऐसे रेलवे स्टेशनों की संख्या 200 के आसपास है.

Advertisement

देश भर में ऐसे रेलवे स्टेशनों की संख्या लगभग 8000
भारतीय रेल के एक आला अफसर की मानें तो देश भर में तकरीबन 8000 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं. इनमें से 200 स्टेशन तो ऐसे हैं जहां दिन भर में 1 या 2 ट्रेनें ही आती जाती हैं. इन सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के अलावा काफी जगह भी है लेकिन इनका इस्तेमाल काफी कम होता है. इन स्टेशनों से कमाई भी खर्चे के मुकाबले काफी कम है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि 200 स्टेशन ऐसे हैं जो रेलवे की कमाई का जरिया नहीं है बल्कि रेलवे की कमाई में सेंध लगा रहे हैं.
रेलवे अब इन स्टेशनों को कमाऊ पूत बनाने के लिए योजना बना चुकी है. इन स्टेशनों में से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में हैं. जहां शादी-ब्याह या किन्हीं दूसरे फंक्श के लिए इन रेलवे स्टेशनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे जहां एक तरफ रेलवे को कमाई होगी तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को बेहतर सुविधा भी मिल सकेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने रेल विकास शिविर में दिया था आइडिया
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्टेशनों पर बैंड बाजा बारात का आइडिया नवंबर में बुलाये गए रेल विकास शिविर स्वयं मप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था. प्रधानमंत्री का सुझाव था कि कम आवागमन वाले रेलवे स्टेशनों को इस तरह से इस्तेमाल में लाया जाए जिससे आम जनता को तो फायदा हो. साथ ही रेलवे की भी आमदनी बढ़ सके.
प्रधानमंत्री के सुझाव को हकीकत में बदलने के लिए रेल मंत्रालय जुट गया है. खासतौर पर स्टेशनों पर दी जानी वाली जगह का किराया तय करने समेत दूसरे सेफ्टी सिक्योरिटी से जुड़े नियम काएदे तय किये जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement