Advertisement

रेलवे पीआरएस टिकट बुकिंग में 40 फीसदी का इजाफा, किए गए खास इंतजाम

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कालाबाजारियों, भ्रष्टाचारियों और गलत तरीके से धन कमाने वाले लोगों को नुकसान होगा लेकिन आम आदमी को घबराने की जरूरत नहीं है. रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्रियों के ऊपर इस फैसले का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 65 से 75 सीरीज की टिकट ऑनलाइन खरीदे जाते हैं.

यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा ख्याल यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा ख्याल
मोनिका शर्मा/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कालाबाजारियों, भ्रष्टाचारियों और गलत तरीके से धन कमाने वाले लोगों को नुकसान होगा लेकिन आम आदमी को घबराने की जरूरत नहीं है. रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्रियों के ऊपर इस फैसले का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 65 से 75 सीरीज की टिकट ऑनलाइन खरीदे जाते हैं.

Advertisement

प्रभु ने कहा कि रेलवे के काउंटर टिकट उपलब्ध हो, इसके लिए हमने विशेष इंतजाम किए हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को छुट्टा पैसे मिले और उनको कम से कम परेशानी हो.

40 फीसदी बढ़ी टिकटों की बिक्री
उधर दूसरी तरफ 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद रेलवे के पीआरएस काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है. वजह है कि सरकार ने 11 तारीख तक रेलवे में 500 और 1000 के नोटों को स्वीकार करने की अनुमति दी है. इस वजह से रेलवे के काउंटर पर अगले 4 महीनों के लिए टिकट आरक्षित कराने वालों की भीड़ बढ़ गई है. रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद के मुताबिक 9 नवंबर को आम दिनों के मुकाबले तकरीबन 40 फीसदी ज्यादा लोगों ने टिकट बुक कराए हैं.

Advertisement

छुट्टे कराने आ रहे हैं लोग
बड़े नोट को भुनाने के लिए लोग रेलवे स्टेशन का रुख कर रहे हैं. स्थिति यहां तक बन रही है कि लोग प्लेटफार्म का 10 रुपये का टिकट लेने के बहाने 1000 का नोट दे रहे हैं, इससे कई जगहों पर समस्या आ रही है. लेकिन रेलवे ने इस तरीके की समस्याओं से निपटने के लिए निर्देश देने के लिए रेलवे बोर्ड में मॉनीटरिंग सेल ओपन किया है. रेलवे के सभी जोनल अफसरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

500-1000 का नोट देने वालों पर रखी जाएगी नजर
मेंबर ट्रैफिक के मुताबिक रेलवे ने कैटरिंग रिफ्रेशमेंट रूम जन आहार पैंट्री कार में 500 और 1000 के नोट शिकार करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस तरीके के तमाम लेनदेन के बारे में एक अलग रजिस्टर में रिकॉर्ड रखे जाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही जिस आदमी से पैसा लिया गया है, उसके डिटेल रखने को कहा गया है. मोहम्मद जमशेद के मुताबिक इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा के लिए 500 और 1000 के नोट नकली न हों.

टिकट वापसी पर नकदी की जगह रसीद
रेलवे ने पीआरएस काउंटर पर नकदी की कमी होने की स्थिति में टिकट वापसी की स्थिति में टिकट डिपॉजिट रसीद दिए जाने का प्रावधान भी किया है. लेकिन यह इंतजाम सिर्फ और सिर्फ 11 नवंबर तक के लिए ही हैं. रेलवे ने अभी कहा है कि उच्च श्रेणी के टिकटों की वेटिंग लिस्ट को भी लिमिट किया जाएगा. अगर इस में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी पाई गई तो 50,000 रुपये से ऊपर के किसी भी लेनदेन के लिए पैन कार्ड की कॉपी दिए जाने पर ही इसको स्वीकार किया जाएगा. रेलवे टिकट के सिस्टम को चलाने वाली एजेंसी क्रिस को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वह टिकट बुकिंग के ट्रेंड पर खास नजर रखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement