Advertisement

रेलवे में जल्द होगी 17,000 आरपीएफ कांस्टेबलों की भर्ती

रेलवे के लगातार बढ़ते नेटवर्क की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हजारों सुरक्षाकर्मियों की भर्ती लेने का फैसला लिया है.

Indian Railway Indian Railway
aajtak.in
  • इलाहाबाद,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

लगातार बढ़ते नेटवर्क की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हजारों सुरक्षाकर्मियों की भर्ती करने का फैसला लिया है. रेलवे ने कहा कि महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के साथ-साथ हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भर्ती भी की जाएगी.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने कहा कि चलती ट्रेनों में सुरक्षा की संयुक्त जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी की होती है. आपको बता दें कि आरपीएफ रेलवे के तहत आती है वहीं जीआरपी विभिन्न राज्य सरकारों के तहत आती है जिसका अभियानों के तहत जीआरपी पर होने वाले खर्च का आधा हिस्सा रेलवे उठाती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आरपीएफ को मजूबत बनाने के लिए हम अगले तीन महीने के भीतर 17,000 कांस्टेबलों की भर्ती करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम जीआरपी को मजबूत बनाने के संबंध में संबंधित राज्य सरकारों की ओर से किसी भी सहायता और प्रस्ताव का स्वागत करेंगे.
- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement