Advertisement

रेलवे की मजबूत पहल, अब बिना रसोई के भी मिलेगा ट्रेन में खाना

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने बिना रसोई यान वाली ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू करने जा रही हैं. रेलवे की इस पहल से करीब 1,356 ट्रेनों के लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद हैं.

बिना रसोई यान वाली ट्रेनों में ई-कैटरिंग बिना रसोई यान वाली ट्रेनों में ई-कैटरिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने बिना रसोई यान वाली ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू करने जा रही हैं. रेलवे की इस पहल से करीब 1,356 ट्रेनों के लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद हैं.

सफल रहा प्रयोग
आईआरसीटीसी ने कहा कि सितंबर 2014 में परीक्षण के तौर पर इस सेवा को शुरू किया था. अभी तक पूरे देश में की विभिन्न ट्रेनों में आईआरसीटीसी ने 6,000 लोगों तक खाना पहुंचाया गया. इनमें से केवल 350 लोगों को फास्ट-फूड तो बाकी सभी लोगों को पारंपरिक भारतीय भोजन उपलब्ध कराया गया. यह प्रयोग सफल रहा.

Advertisement

खूब वैरायटी मिलेगी
आईआरसीटीसी ने यात्रियों के टेस्ट का भी खूब ध्यान रखा है. आईआरसीटीसी ने कहा कि वह यात्रियों के लिए भारतीय भोजन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. पर खाना मुहैया कराने वाली कई बड़ी कंपनियां और कैटर्स जैसे बीकानेरवाला , पंजाबी ग्रिल, करी किचन, इडली डॉट कॉम आदि के साथ बातचीत आखिरी दौर में हैं जिससे उन्हें खाने में ढ़ेरों वैरायटी मिल सके.

सीधे बुक करिए
यात्रीयों को अब घंटों कैटर्स या ऑर्डर लेने वाले व्यक्ति का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्री आईआरसीटीसी की फोन लाइन और वेबसाइट से अपना मन पसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

इनपुट : आईएएनएस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement