Advertisement

दुर्घटना रोकने में अब ISRO करेगा रेलवे की मदद

भारतीय रेलवे सुरक्षा में सुधार और दक्षता बढ़ाने के मकसद से ऑनलाइन सैटलाइट तस्वीरें पाने के लिए इसरो के साथ हाथ मिलाएगा. पूरे रेल मार्ग और भू-स्थानिक तकनीक का इस्तेमाल कर रेल नेटवर्क में मौजूद इमारतों, जमीन, कार्यशालाओं तथा अन्य सुविधाओं सहित इसकी संपत्तियों के जीआईएस मानचित्रण के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा.

भारतीय रेलवे सुरक्षा में होगा सुधार भारतीय रेलवे सुरक्षा में होगा सुधार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

भारतीय रेलवे सुरक्षा में सुधार और दक्षता बढ़ाने के मकसद से ऑनलाइन सैटलाइट तस्वीरें पाने के लिए इसरो के साथ हाथ मिलाएगा. जीआईएस मानचित्रण परियोजना से जुडे रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि पूरे रेल मार्ग और भू-स्थानिक तकनीक का इस्तेमाल कर रेल नेटवर्क में मौजूद इमारतों, जमीन, कार्यशालाओं तथा अन्य सुविधाओं सहित इसकी संपत्तियों के जीआईएस मानचित्रण के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा.

Advertisement

अधिकारी ने बताया, कि ऑनलाइन उपग्रह तस्वीरें पाने के मकसद से जीआईएस प्लेटफॉर्म के निर्माण के लिए जल्द ही इसरो के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा. वहीं, इन तस्वीरों से इलाके के लोकेशन में मदद मिलेगी, संचार की सुविधा से ट्रेनों में व्यापक स्तर पर वाई-फाई की सुविधा शुरू करने में सक्षमता आएगी.

यह तकनीक दुर्घटना के समय काम में आ सकती है और इससे ट्रेनों के सटीक स्थान और भौगोलिक स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा, रिमोट सेंसिंग की मदद से फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लिए रेलवे को समाधान तलाशने में भी इससे मदद मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement